पाकिस्तान: 'शहज़ादे' और 'शहंशाह' की जंग

इमेज स्रोत, EPA
- Author, उपासना भट
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
पाकिस्तान के राजनीतिक संकट ने वहां लोगों और मीडिया को एक मंच पर ला दिया है.
क्रिकेट से राजनीति में आए तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान और धर्मगुरु ताहिरुल क़ादरी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से इस्तीफ़ा मांग रहे हैं.
पाकिस्तान में हालात वैसे ही हैं जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के विरोध प्रदर्शन के दौरान देखने को मिले थे.
तब भारतीय मीडिया ने भी इन प्रदर्शनों की ख़बरें दिखाने के साथ-साथ जमकर व्यंग्य किए थे और पाकिस्तानी मीडिया भी इस मामले में पीछे नहीं है.
उर्दू टीवी चैनल जैसे जियो और दुनिया न्यूज़ तंज कसने वाले कार्यक्रम प्रसारित कर रहे हैं.
आगे पढ़िए पूरा विश्लेषण

इमेज स्रोत, AP
जियो टीवी का कार्यक्रम 'हम सब उम्मीद से हैं' प्रदर्शन से जुड़े नेताओं, ख़ासकर इमरान ख़ान, को निशाना बना रहा है.
18 अगस्त को प्रसारित हास्य कार्यक्रम की पृष्ठभूमि मुग़ल काल से ली गई थी. इसमें प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को मुग़ले आज़म 2014 दिखाया गया है.
उनके दरबारी उन्हें बताते हैं कि किस तरह 'शहज़ादे' इमरान ख़ान और क़ादरी उनकी गद्दी के लिए ख़तरा बन गए हैं.
<link type="page"><caption> मुगले आज़म</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=sLKlCnkdS3c" platform="highweb"/></link> अपने दूत के माध्यम से 'शहज़ादे' के साथ बातचीत शुरू करने का संदेश लेकर भेजते हैं, लेकिन इमरान की तरह दिखने वाले 'शहज़ादे' उनके प्रस्ताव को ठुकरा देते हैं.
वह कहते हैं कि 'ज़िद्दी शहज़ादा' सम्राट का इस्तीफ़ा लेने के लिए आया है.

इमेज स्रोत, AFP
कार्यक्रम के अन्य हिस्से में मुक्केबाज़ी के एक मुक़ाबले में इमरान ख़ान और क़ादरी की तरह दिखने वाले <link type="page"><caption> मुक्केबाज़ों</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=npj7keuwd04" platform="highweb"/></link> को स्क्रीन पर मुक्के बरसाते हुए दिखाया गया, लेकिन लक्ष्य को देखा नहीं जा सकता. पृष्ठभूमि से आवाज़ आती है, "आख़िर ये लोग लड़ किससे रहे हैं?"
मिमिक्री
उधर, 17 अगस्त को दुनिया टीवी के 'हस्ब ए हाल' में क़ादरी के एक दिन पहले दिए गए भाषण की नकल उतारी गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
क़ादरी ने कई मांगें रखी थी और भीड़ में उस व्यक्ति को गले लगाया था जो अपने साथ हथियार रखे हुए था.
स्टूडियो में <link type="page"><caption> क़ादरी</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=z5EKklu8u5Q" platform="highweb"/></link> की तरह दिखने वाले शख्स ने एंकर को गले लगाया जो कि अपने हाथ में पेन लिए हुए था.
पाकिस्तानी अख़बार कार्टून के जरिये कटाक्ष कर रहे हैं. अंग्रेज़ी दैनिक 'द नेशन' में एक कार्टून को 'धांधली एक्सप्रेस' के रूप में दिखाया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












