लाइबेरियाः इबोला के 'भागे मरीज़ लौटे'

लाइबेरिया, इबोला मरीज़

इमेज स्रोत,

लाइबेरिया की राजधानी में शनिवार को एक स्वास्थ्य केंद्र पर हुए हमले के बाद <link type="page"><caption> भाग निकले इबोला के 17 मरीजों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/institutional/2014/08/140818_ebola_crisis_liberia_vs.shtml" platform="highweb"/></link> को ढूंढ़ निकाला गया है.

लाइबेरिया के स्वास्थ्य मंत्री लुईस ब्राउन ने बीबीसी को बताया, ''मरीजों की पहचान कर ली गई थी और आख़िरकार वे स्वास्थ्य केंद्र में लौट आए हैं.''

सरकार ने इससे पहले मरीजों के लापता होने का खंडन किया था.

संयुक्त राष्ट्र के नए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष इबोला से अब तक 1,229 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

इस बीमारी से पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी, सिएरा लियोन और नाइजीरिया भी प्रभावित हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 14 से 16 अगस्त के बीच कुल 84 मौतें हुईं हैं.

लाइबेरियाई सुरक्षा कर्मी

इमेज स्रोत, AP

लाइबेरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों में डर पैदा होने के कारण शनिवार को वेस्ट प्वाइंट स्वास्थ्य केंद्र पर हमला हुआ था.

लाइबेरिया के जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर इबोला के मरीज़ों का इलाज़ हो रहा है, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>