इबोलाः तीन देशों के लोग नहीं आ सकते कीनिया

इमेज स्रोत, AFP
घातक इबोला वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कीनिया ने सिएरा लियोन, लाइबेरिया और गिनी से लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है.
लेकिन कीनिया के स्वास्थ्य मंत्री जेम्स मचारिया ने कहा कि इन देशों से आने वाले कीनियाई नागरिकों को 'कड़ी जांच' का सामना करना होगा और उन्हें ज़रूरत पड़ने पर अलग भी रखा जा सकता है.
इबोला वायरस का संक्रमण पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में फ़रवरी से शुरू हुआ था.
<link type="page"><caption> इबोला पर क़ाबू पाने में लगेंगे 'छह महीने'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/08/140816_ebola_crisis_six_month_vs.shtml" platform="highweb"/></link>
लाइबेरिया में प्रदर्शन
कीनियन एयरवेज़ के अधिकारियों ने बताया कि उड़ानों पर पाबंदी मंगलवार की मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि कीनिया में इबोला के <link type="page"><caption> फ़ैलने का 'भारी ख़तरा'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/08/140813_kenya_ebola_high_risk_rd.shtml" platform="highweb"/></link> है.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं इबोला वायरस के संक्रमण को लेकर लाइबेरिया में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
लाइबेरिया में सैकड़ों लोगों ने 'यहां इबोला नहीं है' का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ लाइबेरिया के एक कैंप से कुछ मरीज 'बचकर' निकल गए. इस केंद्र पर दवा समाप्त हो गई थी.

इमेज स्रोत, Getty
लाइबेरिया में प्रदर्शनकारियों ने कैंप में रह रहे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












