ग़ज़ा: इसराइली कार्रवाई फिर शुरू

इमेज स्रोत, AFP
तीन दिन के संघर्ष विराम के ख़त्म होते ही ग़ज़ा से इसराइल पर कई रॉकेट दागे गए हैं. इसराइल ने कहा है कि ग़ज़ा से 18 रॉकेट दागे गए हैं और वह हवाई हमले शुरू कर रहा है.
इसराइली सेना ने ताज़ा रॉकेट हमलों को ''अवांछनीय, अस्वीकार्य और असहनीय'' बताया है.
फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने इससे पहले संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. संघर्ष विराम शुक्रवार सुबह ख़त्म हो गया.
हमास का कहना है कि इसराइल उनकी मांगों पर ग़ौर नहीं कर रहा है. इनमें ग़ज़ा बंदरगाह को जहाज़ों के लिए खोलना शामिल है.
अब तक इसराइल और हमास की कार्रवाई में पिछले चार हफ़्तों में 1900 फ़लस्तीनी और कम से कम 67 इसराइली मारे गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








