इसराइल ने रखी संघर्ष विराम बढ़ाने की पेशकश

इसराइल ने ग़ज़ा में तीन दिन के संघर्ष विराम को बढ़ाने की पेशकश की है.

इसराइली अधिकारियों ने ये जानकारी दी. ये संघर्ष विराम मंगलवार से लागू है.

हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट ख़बरों में कहा गया है कि ग़ज़ा में शासन करने वाला चरमपंथी संगठन हमास संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर सहमत नहीं है.

दोनों पक्षों में लगभग एक महीने से संघर्ष चल रहा था जिसमें ग़ज़ा के स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार 1,867 फलस्तीनी मारे गए तो इसराइल का कहना है कि उसके 64 सैनिकों और तीन आम नागरिकों की जानें गई हैं.

मरने वालों में इसराइल में मौजूद एक थाई नागरिक भी शामिल है.

मिस्र की मध्यस्थता से फलस्तीनी धड़ों और इसराइल के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत चल रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>