गज़ा में सात घंटे का संघर्ष विराम जारी

इमेज स्रोत, EPA

गज़ा के कुछ हिस्सों में इसराइल ने सात घंटे का एकपक्षीय संघर्षविराम घोषित किया है.

इसराइली सेना के एक वरिष्ठ अफ़सर ने कहा है कि यह संघर्ष विराम दक्षिणी शहर रफ़ा में लागू नहीं है और अगर इसराइल पर हमला हुआ तो वह फिर युद्ध छेड़ देगा.

इस बीच गज़ा में एक बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि एक घर पर हुए इसराइली हमले में कम से कम एक फ़लस्तीनी की मौत हो गई और कई अन्य ज़ख्मी हो गए हैं.

यह हमला अस्थायी संघर्ष विराम के तुरंत बाद हुआ.

संयुक्त राष्ट्र और अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर इसराइली हमले की आलोचना की थी, जिसके बाद इसराइल ने यह क़दम उठाया है. स्कूल पर हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, AFP

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने स्कूल के पास तीन इस्लामी जिहादी चरमपंथियों को निशाना बनाया था.

इससे पहले इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने का कहना है कि वो सुरंगें नष्ट करने का अपना मिशन पूरा करने के ‘बेहद क़रीब’ हैं.

गज़ा में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अब तक इसराइली हमलों में क़रीब 1800 फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं जिनमें ज़्यादातर नागरिक हैं और क़रीब नौ हज़ार ज़ख़्मी हैं.

अब तक इस संघर्ष में 66 इसराइली मारे जा चुके हैं जिनमें से दो को छोड़कर बाक़ी सैनिक हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>