'मोदीमय' हुए नेपाल के अख़बार

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की दो दिनों की यात्रा पर हैं. रविवार को उन्होंने नेपाल की संसद को संबोधित किया था.

नेपाली मीडिया ने भारतीय प्रधानमंत्री के संबोधन को इतनी प्रमुखता दी है कि कुछ विश्लेषकों के मुताबिक़ अख़बार एक तरह से 'मोदीमय' नज़र आ रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार सी के लाल का विश्लेषण

लगभग सभी नेपाली अख़बारों का पहला पन्ना मोदी के प्रति मंत्रमुग्ध दिख रहा है.

'कांतिपुर दैनिक' का शीर्षक है, ''मोदी लाई सदन मा ताली का ताली'' यानी मोदी को सदन में ताली के बाद ताली.

एक और ख़बर है, ''अगर कोई अविश्वास है तो साथ बैठकर सुलझाया जाए.''

मोदी के हिट यानी एचआईटी फॉर्मूले को भी अख़बार ने प्रमुखता से छापा है.

'कांतिपुर दैनिक' ने मोदी की नेपाल यात्रा पर फ़ोटो फीचर भी प्रकाशित किया है.

'मोदी मंत्र वॉर्म्स नेपाली हार्ट्स'

नेपाल के अंग्रेज़ी दैनिक 'काठमांडू पोस्ट' की हेडलाइन है, "मोदी मंत्र वॉर्म्स नेपाली हार्ट्स" यानी मोदी के मंत्रों ने नेपाली दिलों को गर्मजोशी से भरा.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PIB

एक अरब डॉलर के क़र्ज़ के ऐलान की ख़बर को भी अख़बारों में प्रमुखता से छापा गया है.

इसके अलावा, मोदी की यात्रा पर सोशल मीडिया में आई प्रतिक्रियायों को भी अख़बार में जगह दी गई है.

एक अन्य नेपाली अख़बार 'नागरिक दैनिक' ने मोदी के भाषण के एक अंश को शीर्षक बनाया है, "भारत को अंध्यारो नेपाल्य हटाऊं छा" यानी भारत के अंधेरे को नेपाल हटाएगा.

धर्मपुत्र को भी जगह

संसद में मोदी के संबोधन पर अख़बारों ने फ़ोटो फीचर भी प्रकाशित किया है.

अंग्रेज़ी दैनिक 'रिपब्लिका' का शीर्षक है, ''भारतीय प्रधानमंत्री संघीय गणतंत्र के पक्ष में.''

इसके साथ ही मोदी के धर्मपुत्र के अपने परिवार से मिलने की ख़बर को तस्वीर समेत अख़बार ने जगह दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>