दो दिन के दौरे पर नेपाल पहुंचे मोदी

इमेज स्रोत, AFP GETTY
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को नेपाल पहुंच गए हैं.
नेपाल में प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने उनका स्वागत किया. पिछले 17 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला द्विपक्षीय नेपाल दौरा है.
इस यात्रा को पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
दौरे के बीच मोदी नेपाली संसद को संबोधित करेंगे.
मोदी अपने साथ नेपाल के एक युवक जीत बहादुर को भी लेकर गए हैं.
मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री नेपाल की अपनी पहली यात्रा से पहले ट्वीट किया था कि वो इस बच्चे के माता-पिता को उनका बेटा सौंपेंगे.
जीत के हाथों की छह उंगलियों के कारण ही उसके परिवार का पता लगाना संभव हो सका.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












