नेपाल में भारी भूस्खलन से छह की मौत

नेपाली महिलाएं

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल में भारी भूस्खलन में दर्जनों घर दब गए हैं और कम से कम छह लोग मारे गए हैं. कई लोग लापता हैं.

भूस्खलन की वजह से राजधानी काठमांडू के पूर्व में सुनकोशी नदी की धारा अवरुद्ध हो गई जिसकी वजह से हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा है.

अधिकारियों का कहना है कि नदी के अवरोध को हटाने के लिए सेना के तकनीशियनों को भेजा जाएगा.

काठमांडू से 120 किमी पूर्व में स्थित सिंधुपलचौक ज़िले में राहत और बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि पुलिस और सेना के जवानों को लापता लोगों को खोजने और नदी के किनारे बसे गांवों को खाली कराने के काम पर लगाया गया है.

तिब्बत की ओर जाने वाले अरनिको हाइवे को बंद कर दिया गया है और सरकार ने उस इलाक़े को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र करार दिया है.

नेपाल में मॉनसून को दौरान भूस्खलन आम बात है और हर साल इससे कई लोग मारे जाते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>