नेपाल के कुम्भ मेले में चलेंगे!

कुम्भ मेले का आयोजन केवल भारत में ही नहीं होता है बल्कि पड़ोस के हिंदू बहुल देश नेपाल में भी पिछले दिनों कुम्भ मेले का आयोजन किया गया.

नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, चतराधाम कुम्भ मेले में स्नान के लिए नेपाल और भारत के कई स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. (सभी तस्वीरें - सीता मादेंबा, बीबीसी धरान)
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, हिंदू रीति में माना जाता है कि कुम्भ स्नान करने से पुण्य लाभ होता है. यही विश्वास हर उम्र के श्रद्धालुओं को यहां खींच लाता है.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, कुम्भ मेले में साधु-संन्यासियों का भी बहुत जबरदस्त जमघट लगा हुआ है.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, भारत की नदियों के विभिन्न संगमों पर होने वाले कुम्भ स्नान की तरह ही नेपाल के पवित्र तीर्थ स्थल में भी श्रद्धालु धर्म-कर्म का अवसर प्राप्त करते हैं.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, पूर्वी नेपाल के चतरा स्थित बराह इलाके में होने वाले इस कुम्भ मेले में शामिल होने के लिए साधु-संत रथों और हाथियों पर सवार होकर आए हैं.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, इस तरह के दृश्य भारत में प्रयाग, हरिद्वार या उज्जैन के कुंभ मेले में भी नज़र आते हैं.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, इस मेले में आने वाले लोगों का अभिनंदन बच्चों ने स्वागत गीत के साथ किया.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, कुम्भ मेले में स्नान के लिए सबसे पहले नदी में डुबकी लगाने का बहुत आकर्षण होता है.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, सबसे पहले साधु-संतों और महंतों को स्नान का अधिकार होता है.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, नेपाल के साथ-साथ भारत के भी नामी-गिरामी साधु-संत इस स्नान में सहभागी होते हैं.
नेपाल में कुम्भ मेला
इमेज कैप्शन, चतराधाम कुम्भ में शामिल होने के लिए असीम जनसमूह वहां पहुंचा है.