गांजा कंपनी का विज्ञापन न्यूयॉर्क टाइम्स में

इमेज स्रोत, Reuters
एक गांजा कंपनी ने अमरीका के मशहूर अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक पन्ने का विज्ञापन दिया है.
विज्ञापन देने की यह घटना गांजा उद्योग और इस अख़बार के लिए नई है.
न्यूयॉर्क पिछले महीने अमरीका का 23वां राज्य बन गया है, जहां स्वास्थ्य क्षेत्र में गांजे के इस्तेमाल को वैध बना दिया गया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने गांजे को वैध बनाने की मांग की है और इस विज्ञापन में भी इस अख़बार की बातों का ही अनुसरण किया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इस अख़बार ने एक संपादकीय में तर्क दिया है कि इस नशीले पदार्थ पर मौजूदा प्रतिबंध से समाज को काफ़ी नुकसान पहुंचा है और गांजा हर लिहाज़ से शराब या तंबाक़ू से कम हानिकारक है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>








