हर 'फ़िक्र' को धुएँ में उड़ाता चला...

यह मामला अमरीका का है जहाँ गांजा पीने का जश्न मनाने के लिए एक तारीख़ ख़ास तौर पर तय की गई है. वहाँ धुआँ था, म्यूज़िक था और साथ में ढेर सारी मस्ती...

कोलोराडो में गांजा उत्सव
इमेज कैप्शन, ज़रा सोचिए कि कैसा नज़ारा रहा होगा जब हज़ारों लोग अमरीका के कोलोराडो प्रांत में सप्ताहांत की छुट्टियाँ मनाने के लिए इकट्ठा हुए होंगे और उनके फेस्टिवल सीज़न की थीम थी 'गांजा.'
सिएटल में स्नूप डॉग का शो
इमेज कैप्शन, कोलोराडो प्रांत में 20 अप्रैल को गांजा पीने के दिन के तौर पर मनाया जाता है. इस उत्सव का ख़ास आकर्षण अमरीकी गायक और संगीतकार स्नूप डॉग रहे. उन्होंने समा ही बांध दिया.
सिएटल में स्नूप डॉग का शो
इमेज कैप्शन, गांजे के ज़रिए आमोद-प्रमोद में डूबे लोगों को रोकने की कोशिश पुलिस ने भी नहीं की. और ये कोलोराडो के गांजा प्रिय लोगों के लिए छुट्टी मनाने का ज़रिया था.
सिएटल में स्नूप डॉग का शो
इमेज कैप्शन, हालांकि कोलोराडो में सार्वजनिक तौर पर गांजे का सेवन करना अभी भी क़ानूनन ग़लत है और ऐसी ख़बरें हैं कि दो दिनों तक चले इस उत्सव में पुलिस ने 130 लोगों को चेतावनी दी या फिर गिरफ़्तार किया, 92 लोग गांजे के इस्तेमाल के लिए पकड़े गए.
सिएटल में स्नूप डॉग का शो
इमेज कैप्शन, अमरीका में कोलोराडो के बाद वॉशिंगटन दूसरा ऐसा राज्य है जहाँ गांजे के इस्तेमाल को क़ानूनी इजाज़त मिली हुई है. यहाँ भी हज़ारों लोग इस उत्सव में शरीक हुए.
सिएटल में स्नूप डॉग का शो
इमेज कैप्शन, शनिवार को सिएटल के वामु थिएटर में गांजे का शौकिया इस्तेमाल करने वाले लोगों ने स्नूप डॉग के शो के दौरान संगीत की खुमारी के बीच अलग तरह से मज़ा लिया.