बाग़ियों ने मानी 'कुछ हत्याओं' की बात

आइगोर द्रुज़

यूक्रेन में विद्रोहियों के एक वरिष्ठ सलाहकार ने माना है कि ''अव्यवस्था रोकने'' के लिए उन्होंने कुछ लोगों की हत्याएं की हैं.

विद्रोहियों के सलाहकार आइगोर द्रुज़ ने बीबीसी को बताया कि "ऐसी कार्रवाइयों'' से बाक़ी विद्रोही लड़ाकों में अहम संदेश जाता है.

द्रुज़ ने कहा, "कई मौकों पर आपातकाल की स्थिति में हमने अव्यवस्था को रोकने के लिए लोगों को मारा है. इसी का नतीजा है कि स्लोवियांस्क छोड़कर आए हमारे लड़ाके बेहद अनुशासित हैं."

द्रुज़ विद्रोहियों के सैन्य कमांडर आइगोर स्ट्रेलकोव के सलाहकार हैं.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सरकार एक ''आतंकवादी'' संगठन है जो आम नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध अपराधों में शामिल है.

अब तक 1500 से ज़्यादा की मौत

यूक्रेन मलबे की जांच

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच, मलेशिया एयरलाइंस का विमान जिस जगह गिरा था, फॉरेंसिंक विशेषज्ञ उसकी पड़ताल कर रहे हैं.

नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के लगभग 70 विशेषज्ञ मलेशियाई विमान एमएच 17 के दुर्घटनास्थल की जांच में जुटे हैं.

अप्रैल के बाद से पूर्वी यूक्रेन में जारी संघर्ष में 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं.

रूस ने मार्च में यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र को अपने साथ मिला लिया था.

रूस पर विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप हैं और इनके चलते ही अमरीका और यूरोपीय संघ ने उस पर प्रतिबंध लगाए हैं. हालाँकि रूस इस तरह के आरोपों से इनकार करता रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>