लव स्टोरी: कीनियाई लड़का, भारतीय लड़की

इमेज स्रोत, THE STANDARD KENYA
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या लोकप्रिय है और क्यों
कीनिया में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेम कहानी की चर्चा है.
लड़की भारतीय मूल की है तो लड़का कीनिया की बुकुसु जनजाति का है. ट्विटर पर कीनियाई लोग इस प्रेम कहानी में ख़ूब दिलचस्पी ले रहे हैं.
ट्विटर पर एक महिला ने लिखा, "गाँव की एक सिंड्रेला की कहानी. संस्कृति, रंग, धर्म से ऊपर उठकर एक प्रेम कहानी. ये तो कमाल है."
STYसोशल सरगर्मी: सोनिया की किताब होने लगी ट्रेंडसोशल सरगर्मी: सोनिया की किताब होने लगी ट्रेंडसोनिया गांधी ने जैसे ही किताब लिखने की बात कही, वे ट्विटर और फ़ेसबुक पर ट्रैंड करने लगीं. इधर लोग हैरी पॉटर को बर्थडे विश कर रहे हैं.2014-07-31T15:21:52+05:302014-07-31T17:15:29+05:302014-07-31T18:52:09+05:302014-07-31T18:52:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2
एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "यह किसी फ़िल्म की तरह लग रहा है. मैं यक़ीन नहीं कर सकता कि मेरी आँखें क्या देख रही हैं."
ट्विटर पर जारी इस सिलसिले को #MyBukusuDarling के हैशटैग के साथ देखा जा सकता है.
यह कहानी पश्चिमी कीनिया के वेबुये गाँव की 24 साल की सारिका पटेल और 25 साल के टिमोथी खमाला की है.
अमीरी-ग़रीबी

सारिका एक अमीर कारोबारी की बेटी हैं तो खमाला एक ग़रीब परिवार से आते हैं जो मिट्टी से बने घर में रहता है. उनकी पहली मुलाकात कोई चार बरस पहले हुई थी जब टिमोथी सारिका के पिता की गाड़ी धो रहे थे.
STYसोशल सरगर्मी: सुज़ैन का '400 करोड़ का तलाक़'?सोशल सरगर्मी: सुज़ैन का '400 करोड़ का तलाक़'?सुज़ैन रोशन के ऋतिक से तलाक़ के लिए 400 करोड़ रुपए माँगने की ख़बर पर लोग ले रहे हैं चुटकियाँ. जबकि सुशील कुमार फ़ेसबुक पर ट्रेंड कर रहे हैं.2014-07-30T18:41:00+05:302014-07-30T19:10:34+05:302014-07-30T19:10:34+05:302014-07-30T19:17:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2
सारिका हाल ही में टिमोथी के साथ रहने आ गई हैं और वे शादी की योजना बना रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि उनके परिवार को इस पर सख़्त एतराज़ है.
इस प्रेम कहानी को पहली बार टीवी पर ब्रेक करने वाले टीवी चैनल <link type="page"><caption> 'केटीएन कीनिया'</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=F9whqh2Cxwc" platform="highweb"/></link> की न्यूज़ एंकर लिंडा ओगुटु कहती हैं, "इस तरह की कहानियाँ कीनियाई लोगों को बेहद पसंद हैं. वे राजनीति से थक गए हैं. यह लीक से हटकर है. भारतीय काले लोगों से शादी नहीं करते और काले लोग भारतीयों से विवाह नहीं करते."
कीनियाई से शादी
कीनिया की चार करोड़ बीस लाख लोगों की कुल आबादी में एशियाई या भारतीय मूल के लोगों की कुल तादाद एक लाख के क़रीब बताई जाती है.
STYसोशल सरगर्मी: मोदी, किक और बत्रा की कहानीसोशल सरगर्मी: मोदी, किक और बत्रा की कहानीनरेंद्र मोदी की मनमोहन सिंह से तुलना, शाहरुख़-सलमान की टक्कर और गुजरात में 'संघ' की किताबों की पढ़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.2014-07-28T14:22:13+05:302014-07-28T16:12:35+05:302014-07-28T16:12:35+05:302014-07-28T16:40:22+05:30PUBLISHEDhitopcat2
भारतीय मूल की कीनियाई लेखिका रसना वाराह सवालिया लहजे में कहती हैं, "दो अलग अलग समुदाय के लोगों के बीच के रिश्ते को लेकर आखिर इतनी बेचैनी क्यों?"
रसना ने खुद भी एक काले कीनियाई से शादी की है. वे कहती हैं, "हमें रंग और नस्ल से ऊपर उठना होगा. या तो आप कीनियाई हैं या फिर नहीं हैं."
<italic><bold>(बीबीसी ट्रेंडिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ख़बरों और अन्य सामग्री पर नज़र रखता है और उनका विश्लेषण करता है. बीबीसी ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs/trending/" platform="highweb"/></link> करें. बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












