ग्रीस: बांग्लादेशियों पर गोली चलाने वाले रिहा

इमेज स्रोत, Getty
ग्रीस की एक अदालत ने बांग्लादेशी मूल के 30 मजदूरों पर गोली चलाने वाले किसानों को बरी कर दिया है.
ये घटना अप्रैल 2013 की है जब मज़दूर अपनी छह महीने की बक़ाया पगार माँगने के लिए इकट्ठे हुए थे.
इन किसानों ने बांग्लादेशी मजदूरों को स्ट्रॉबेरी के फ़ार्म में काम पर लगाया था.
इस घटना में कई मजदूर घायल हुए थे जिनमें से चार की हालत गंभीर थी.

इमेज स्रोत, AFP
जिन चार लोगों पर गोलियाँ चलाने का आरोप लगा था उनका कहना था कि उन्हें अपना बचाव करने के लिए गोलियाँ चलानी पड़ीं क्योंकि वो भीड़ बेक़ाबू हो गई थी.
आशा की किरण हुई चूर
इस मामले ने ग्रीस में बदहाली की स्थिति में रह रहे प्रवासी मजदूरों को आशा की एक किरण दिखाई दी थी लेकिन अदालत के फ़ैसले ने इस उम्मीद को चकनाचूर कर दिया.
ग्रीस के राजनेताओं, मजदूर संगठनों और नस्लभेद के ख़िलाफ़ काम करने वाले संगठनों ने इस फ़ैसले की कड़ी निंदा की है और इसे न्याय के लिए काला दिन बताया है.
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक़ बांग्लादेशी मजदूरों के वकील मोइसिस कराबेइदिस ने कहा, "मैं ग्रीस का नागरिक होने पर शर्म महसूस कर रहा हूं."
उन्होंने कहा कि वह इस मामले को यूरोपीय मानवाधिकार अदालत में ले जाएंगे.
अदालत का फ़ैसला आने के बाद सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने अदालत के बाहर प्रदर्शन किया. कई लोगों को इस फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा था और वे रो रहे थे.
अदालत ने फ़ार्म के मालिक सहित दो हमलावरों को बरी कर दिया लेकिन हमला करने और अवैध हथियार रखने के जुर्म में दो अभियुक्तों को 14 साल सात महीने और आठ साल सात महीने की सज़ा सुनाई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












