ग्रीस में बंद होगा सरकारी टीवी और रेडियो

ग्रीस सरकार को यूरोपियन यूनियन से मिली सहायता के बदले कर्मचारियों को निकालना होगा
इमेज कैप्शन, ग्रीस सरकार को यूरोपियन यूनियन से मिली सहायता के बदले कर्मचारियों को निकालना होगा

एक बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में ग्रीस सरकार ने अपने राष्ट्रीय टेलीविज़न और रेडियो स्टेशन को तत्काल बंद करने का फ़ैसला किया है.

इस फ़ैसले का मकसद इन चैनलों पर ख़र्च होने वाले पैसे को बचाना है.

ग्रीस के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हेलेनिक ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन पर भारी मात्रा में पैसा बर्बाद हो रहा है और पैसे बचाने की कवायद में तकरीबन ढाई हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

हालांकि इन कर्मचारियों को मुआवज़ा दिया जाएगा.

इसके साथ ही वो दोबारा नए सिरे से स्थापित होने वाली एक सीमित आकार वाली स्वायत्त लोक प्रसारण सेवा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

आर्थिक संकट से जूझ रही ग्रीस की सरकार का कहना है कि यूरोपियन यूनियन द्वारा दिए गए बेल आउट पैकेज की शर्तों के तहत उसे 2014 तक अपने पंद्रह हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकालना ही होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहाँ क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>