लाइबेरिया: इबोला के चलते फ़ुटबॉल बंद

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
घातक इबोला वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लाइबेरिया के फ़ुटबॉल संघ ने फ़ुटबॉल से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है.
फ़ुटबॉल संघ ने कहा है कि फ़ुटबॉल में खिलाड़ी आमने-सामने एक दूसरे से संपर्क में आते हैं, जिसके चलते संक्रमण का ख़तरा हो जाता है.
ये बीमारी संक्रमित व्यक्ति के शारीरिक द्रव्यों के साथ संपर्क से फैलती है.
इबोला वायरस से संक्रमित 90 प्रतिशत तक लोगों की मौत हो जाती है. लेकिन अगर बीमारी की शुरुआत में ही इसका इलाज हो जाए, तो संक्रमित लोगों के बचने की बेहतर संभावना होती है.
पश्चिमी अफ़्रीका में इस साल फ़रवरी से अब तक इस बीमारी से 660 लोग मारे गए हैं.
सीमाए बंद
लाइबेरियाई प्रशासन ने कुछ सरकारी कर्मचारियों से तब तक घर पर रहने के लिए कहा है जब तक उन्हें बुलाया न जाए.
इनमें वित्त मंत्रालय के कर्मचारी भी शामिल हैं. पिछले सप्ताह लाइबेरियाई वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी की इबोला से उस वक्त मौत हो गई जब वो नाइजीरिया गया हुआ था.

इमेज स्रोत, EPA
लाइबेरिया की ज़्यादातर सीमाओं को बंद कर दिया गया है और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए इबोला वायरस से संक्रमित लोगों को अलग रखा गया है.
राजधानी मोनरोविया में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत देश में घुसने की कुछ मुख्य जगहों पर बीमारी की पहचान के लिए स्क्रीनिंग केंद्र बनाए गए हैं.
इबोला संक्रमण की शुरुआत दक्षिणी गिनी से हुई और ये लाइबेरिया और सियेरा लियोन में फैल चुका है. ये दुनिया की अब तक की सबसे घातक बीमारी है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












