फ़ेसबुक पर 40 करोड़ की ‘मोबाइल फ़ौज’

फेसबुक

फ़ेसबुक ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों में बताया है कि दुनिया भर से करीब 40 करोड़ ऐक्टिव यूज़र सिर्फ़ मोबाइल पर फ़ेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.

ये फ़ेसबुक के कुल ऐक्टिव यूज़र्स का लगभग 30 फ़ीसदी हिस्सा है.

कंपनी के आधिकारिक दस्तावेज़ों के अनुसार 30 जून को ख़त्म हुई तिमाही में फ़ेसबुक की कुल आय 2.91 अरब अमरीकी डॉलर रही.

जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा 1.81 अरब अमरीकी डॉलर था.

<link type="page"><caption> (फ़ेसबुक की दूसरी तिमाही के नतीजे यहां देखें)</caption><url href="http://files.shareholder.com/downloads/AMDA-NJ5DZ/3350231208x0x770575/481ba943-c7b2-4336-9d70-6453934517db/FB_News_2014_7_23_Financial_Releases.pdf" platform="highweb"/></link>

कंपनी के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने कहा, ''दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं. हमारी कम्युनिटी लगातार बढ़ रही है और हम बाक़ी दुनिया से जुड़ने का एक शानदार मौका देख रहे हैं.''

फ़ेसबुक की कुल आबादी क़रीब 1.3 अरब यूज़र है जिसमें से लगभग 10 करोड़ यूज़र भारतीय हैं.

हर महीने एक अरब से ज़्यादा लोग मोबाइल पर फ़ेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बीती तिमाही में सिर्फ मोबाइल पर फ़ेसबुक यूज़ करने वालों की संख्या में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>