सोशल सरगर्मी: वैदिक और तेंदुए की भेंट

इमेज स्रोत, AP

आज फ़ेसबुक पर ट्रेंड कर रहे हैं कोलंबियाई मूल के फ़ुटबॉलर हामेस रॉड्रिगेज़.

कारण ये है कि उन्हें रियल मेड्रिड ने अरबों रुपए में ख़रीदा है.

कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार अगले छह साल में उनकी फ़ीस करीब 726 करोड़ रुपयों के बराबर हो सकती है.

<link type="page"><caption> खिलाड़ियों की 'मंडी': रॉड्रिगेज़ का जलवा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/07/140723_rodriguez_transfer_du.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Viacom18

फ़ेसबुक पर आज एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा भी ट्रेंड कर रही हैं. दरअसल बॉक्सर मेरी कौम के जीवन पर बनी उनकी फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म पांच सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. वैसे इस तरह के ट्रेंड बनाने में पीआर एजेंसियां काफ़ी मेहनत करती हैं.

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड है <link type="page"><caption> #In2050</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/In2050?src=tren" platform="highweb"/></link> यानी साल 2050 में क्या होगा. इस ट्रेंड में कल्पनाओं के घोड़े दौड़ रहे हैं. <link type="page"><caption> अब्राहम जोसेफ़</caption><url href="https://twitter.com/imabrahamjoseph" platform="highweb"/></link> कहते हैं कि साल 2050 में भारतीय फ़ुटबॉल टीम जर्मनी को हरा देगी. प्रिशि कुमार कहते हैं कि साल 2050 में क्रिकेट मैच पांच पांच ओवर के हो चुके होंगे.

उमर का सवाल

इमेज स्रोत, Twitter Omer Abdullah

इसके अलावा ट्विटर पर <link type="page"><caption> Shiv Sena MPs</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%22Shiv%20Sena%20MPs%22&src=tren" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> SS MP</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%22SS%20MP%22&src=tren" platform="highweb"/></link> भी ट्रेंड कर रहा है.

इसका कारण है कि शिवसेना सांसदों ने खाना की गुणवत्ता ख़राब होने के कारण एक कैटरिंग मैनेजर के मुंह में रोटी ठूंसने की कोशिश की. ये व्यक्ति मुसलमान था और रोज़ा रखे हुए था.

सोशल मीडिया पर ज़्यादातर बहसों की तरह इसने भी सांप्रदायिक रंग ले लिया. लेकिन बावजूद इसके इस घटना की निंदा करने वालों की संख्या ज़्यादा है.

भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री <link type="page"><caption> उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/abdullah_omar" platform="highweb"/></link> 'जानना चाहता हूँ कि भाजपा और शिव सेना सांसदों को कैसा लगता अगर किसी मुसलमान सांसद ने किसी गैर मुसलमान शाकाहारी के मुंह में गोश्त ठूंस दिया होता. उन्हें शर्म आनी चाहिए.'

ताकि चेतन भगत न पैदा हो

इमेज स्रोत, Twitter Bwoyblunder

वैसे ट्विटर पर <link type="page"><caption> Leopard</caption><url href="https://twitter.com/search?q=Leopard&src=tren" platform="highweb"/></link> भी ट्रेंड कर रहा है. हुआ ये कि आईआईटी मुंबई में एक तेंदुआ घुस गया था. अब लो शुरू हो गया मज़ाक.

ट्विटर पर <link type="page"><caption> गौरव </caption><url href="https://twitter.com/bwoyblunder" platform="highweb"/></link>ने एक तस्वीर लोड की जिसमे तेंदुए को वेद प्रताप वैदिक के साथ दिखाया गया है. हाफ़िज़ सईद की जगह वैदिक की तस्वीर चिपका दी गई. तस्वीर में वैदिक कह रहे हैं 'यहाँ क्या कर रहे हो. अपना दिल बदलो. मैं तुम्हें टाइम्स नाव के स्टूडियो ले चलूंगा. मैं ऐसे किसी को जानता हूँ जिससे तुम्हें मिलना चाहिए.''

इमेज स्रोत, Twitter Bwoyblunder

दूसरी तस्वीर में तेंदुआ उत्तर दे रहा है, ''भाग जाओ बूढ़े आदमी. मुझे ज़्यादा ज़रूरी काम हैं. मुझे साहित्य को बचाना है. मुझे आईआईटी आईआईएम में सबको खाना है ताकि और चेतन भगत ना पैदा हों.''

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.facebook.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.twitter.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>