मिस्र: सुरक्षा नाके पर 20 सैनिक मारे गए

मिस्र का सैनिक

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मोहम्मद मोर्सी को राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद चरमपंथियों के हमलों में तेज़ी आई है

मिस्र में सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी मिस्र के एक सुरक्षा नाके पर हमले में कम से कम 20 सैनिक मारे गए हैं.

हमला राजधानी क़ाहिरा से 630 किलोमीटर दूर रेगिस्तान में एक सुरक्षा नाके पर हुआ.

हमलावरों ने ग्रेनेड लॉन्चर और भारी मशीनगनों से सैनिकों को निशाना बनाया.

हालाँकि हमलावरों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.

लगभग एक साल पहले मोहम्मद मोर्सी को राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद से चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों के ख़िलाफ़ अपना अभियान तेज़ किया है.

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार हमला वादी-अल-जादिद प्रांत में फ़ाराफ़्रा-क़ाहिरा राजमार्ग पर हुआ.

मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मेना के अनुसार सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन बंदूक़धारी भी मारे गए हैं.

सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा करते हुए कहा है, "मिस्र के हर हिस्से से आतंकवाद को ख़त्म किया जाएगा."

अहम जीत

जिस जगह हमला हुआ वह सूडान और लीबिया की सीमा से लगता है. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक़ हमलावर लीबिया से हथियारों की तस्करी मिस्र में कर रहे थे.

क़ाहिरा में बीबीसी संवाददाता सुज़ैन कियानपोर का कहना है कि सुरक्षाबल इस्लामिक चरमपंथियों को अलग-थलग करने के लिए जूझ रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>