इसराइली कार्रवाई में 24 फ़लस्तीनी मारे गए

इमेज स्रोत, Getty
इसराइली सेना की हमास के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ जारी ज़मीनी कार्रवाई में 24 फ़लस्तीनी मारे गए हैं. एक इसराइली सैनिक भी मारा गया है.
गुरुवार रात को तोपों की गोलाबारी के साथ गज़ा में दाख़िल हुए हज़ारों इसराइली सैनिकों का कथित उद्देश्य हमास की सुरंगों को तबाह करना है.

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का कहना है कि ज़मीनी कार्रवाई को और व्यापक किया जाएगा.
दस दिन से इसराइल और हमास के चरमपंथियों के बीच जारी संघर्ष में इसराइल करीब 2000 हवाई हमलों के बावजूद वह हमास को इसराइली शहरों पर रॉकेट हमले करने से नहीं रोक पाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








