ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 100 हुई

इसराइल हमला

इमेज स्रोत, AFP

फ़लस्तीनी सूत्रों के मुताबिक़ इसराइल के हवाई हमले में ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 100 हो गई है.

सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को बुरेज में कार में दो और लोग मारे गए हैं.

फ़लस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों के अलावा अब तक 675 लोग घायल हो चुके हैं जिनमें ज्यादातर लोग आम नागरिक है.

दूसरी तरफ इसराइल का कहना है कि मारे गए लोगों में 'कई चरमपंथी' शामिल हैं.

फ़लस्तीनी संगठन हमास के रॉकेट हमलों के जवाब में इसराइली वायु सेना ने मंगलवार को जवाबी हमले शुरू किए थे.

इस बीच अब भी ग़ज़ा से हमास के रॉकेट हमले जारी हैं.

इससे पहले अमरीका ने ग़ज़ा में तनाव और दुश्मनी भरा रवैया ख़त्म करने में दोनों पक्षों की मदद का प्रस्ताव दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)