इसराइल-हमास में बढ़ते रॉकेट हमले

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल ने कहा है कि उसने पिछली रात गज़ा के कम से कम सौ ठिकानों पर हमले किए हैं. इसके जवाब में फ़लस्तीन ने भी कई जवाबी रॉकेट दाग़े.
गज़ा में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लड़ाई के तेज़ होने के बाद से कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 घायल हुए हैं.
इसराइल का कहना है कि उसने ज़्यादातर हमले रॉकेट लांच करने के नामालूम ठिकानों पर किए हैं लेकिन कई दफ़ा हमास नेताओं और उनके कमांड सेंटर को भी निशाना बनाया गया है.
इस बीच फ़लस्तीन की तरफ़ से छोड़े गए कई रॉकेट येरुशलम के पास गिरे.
तेल अवीव को निशाना बनाकर छोड़े गए दो रॉकेटों को इसराइलियों ने मार गिराया.
गज़ा से 100 किलोमीटर की दूरी पर बसे हदेरा पर भी एक रॉकेट छोड़ा गया.
इतनी दूरी तक पहुंचने वाला ये पहला रॉकेट हमला है.
इसराइल की चेतावनी
इसराइल ने हमास पर हाल के दिनों में सैकड़ों रॉकेट छोड़ने का आरोप लगाया है.
मंगलवार को इसराइल के प्रधामंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, '' कोई भी देश इस तरह के ख़तरों के बीच नहीं रह सकता और कोई भी देश ऐसे ख़तरों को स्वीकार नहीं करेगा.''
इसराइल ने कहा है कि रॉकेट हमलों को रोकने के लिए वह गज़ा में अपने सैनिक भेज सकता है.
वहीं फ़लस्तीन प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास ने इसराइल से गज़ा पर हमलों को तुरंत रोकने और शांति की अपील की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












