जिन सिक्कों से ख़रीदी जाती थी ताकत

इमेज स्रोत, RICHRD DAVENPORT NATIONAL TRUST
ब्रिटेन के डर्बिशायर इलाक़े में स्थित एक गुफा में एक व्यक्ति को घूमते-घूमते रोमन और लौह युगीन सिक्के हाथ लग गए.
अनुमान है कि ये सिक्के वहां क़रीब 2000 हज़ार साल से पड़े थे. विशेषज्ञों का कहना है कि अब वहाँ और ख़नन की ज़रूरत है.
जानकारों के मुताबिक़ पहली बार दो अलग-अलग सभ्यताओं के सिक्के एक साथ गाड़े गए थे.
रोमन सिक्के
हालांकि रोमन सिक्के मैदानों में <link type="page"><caption> मिलते</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/05/120526_flute_oldest_rn.shtml" platform="highweb"/></link> रहते हैं. लेकिन पहली बार वो किसी गुफा में मिले हैं.
पुरात्तवविद राशेल हाल कहती हैं, ''आमतौर पर ये सिक्के सामान की ख़रीद-फरोख्त के लिए इस्तेमाल नहीं होते थे. इस तरह के सिक्के ताकत का प्रतीक थे, जिन्हें रखने वालों को शक्तिवान माना जाता था.''
वो कहती हैं, ''सबसे अच्छे सामान की सुरक्षा के लिए लोग उन्हें छुपा देते थे या उन्हें यह उम्मीद होती थी कि भविष्य में उनका भाव और बढ़ेगा, जैसा आज होता है.''
आगे की खुदाई के लिए नेशनल ट्रस्ट अब पहली बार ऐसी खुदाई में अफ़ग़ानिस्तान से लौटे घायल सैनिकों की मदद लेगा.
इन सिक्कों को ब्रिटिश संग्रहालय और यूनिवर्सिटी क़ॉलेज ऑफ लंदन के विशेषज्ञ जांचेंगे जिसके बाद इन्हें बक्सटन संग्रहालय में इस साल के अंत में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="2-https://www.facebook.com/bbchindi 3-https://twitter.com/bbchind" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchind" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












