लंदन में अब कैशलेस बस सेवा

इमेज स्रोत, AP

जेब में पैसे रखकर अब लंदन की बसों में सफ़र करना संभव नहीं होगा. लंदन के परिवहन विभाग ने बस सफ़र को कैशलेस बनाने का फ़ैसला लिया है.

विभाग के मुताबिक इससे हर साल करीब 24 मिलियन पाउंड (करीब 195 करोड़ रुपये) की बचत होगी.

लंदन परिवहन विभाग के बस निदेशक माइक वेस्टन ने कहा, "बस नेटवर्क को कैशलेस बनाने से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिल पाएगी. इससे हमें सालाना 24 मिलियन डॉलर का फ़ायदा होगा जिससे हम लंदन के परिवहन व्यवस्था को ज़्यादा बेहतर बना पाएंगे."

इसके बाद बस में सफ़र करने के लिए प्रीपेड टिकट, आस्टर कार्ड या फिर कांटैक्सलेस पेमेंट कार्ड लेना होगा. इससे पर्यटकों को असुविधा होने की आशंका जताई जा रही है.

पर्यटकों पर असर नहीं

लंदन परिवहन विभाग के मुताबिक 0.7 फ़ीसदी यात्री ही कैश देकर यात्रा करते हैं, लिहाजा इस कदम का पर्यटकों पर कोई असर नहीं होगा.

हालांकि लंदन की ग्रीन पार्टी ने शहर में ज़्यादा टिकट काउंटर खोलने की मांग करते हुए कहा कि ताज़ा फ़ैसले से यात्रियों को असुविधा होगी.

लंदन परिवहन विभाग ने बीते महीने ही आस्टर कार्डधारी यात्रियों के लिए कार्ड में कम पैसे होने पर एक सफ़र मुफ्तकरने की घोषणा की थी.

प्रत्येक दिन 44 हज़ार यात्री इसका फ़ायदा उठा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>