ब्रेकअप का ये कैसा तरीका!

ब्रिटेन, बैनर, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड
    • Author, फ्रैंकी मैक्कामली
    • पदनाम, न्यूज़बीट रिपोर्टर

ब्रिटेन के गेट्सहेड क़स्बे में एक व्यक्ति को उसकी दो प्रेमिकाओं ने एक साथ छोड़ दिया और इसका ऐलान उन्होंने एक पुल पर बैनर लगाकर किया.

दोनों महिलाओं ने इस बैनर में लिखा था, "स्टीव फ्रेज़र तुम्हें तुम्हारी दोनों प्रेमिकाएँ छोड़ रही हैं."

इन दोनों महिलाओं ने बैनर पर अपनी तस्वीर भी लगा रखी थी.

यह बैनर ब्रिटेन के गेट्सहेड क़स्बे में स्थित एक पुल पर लगाया था. यह एक व्यस्त यातायात वाला पुल है जिससे प्रतिदिन हजा़रों यात्री सफ़र करते हैं.

इन दोनों ने महिलाओं से एक से बीबीसी न्यूज़बीट ने बात की. नाम न बताने की शर्त पर इस महिला ने कहा, "हमें कतई यह उम्मीद नहीं थी कि मीडिया में इसे इतनी चर्चा मिलेगी."

न्यूज़बीट का स्टीव फ्रेज़र से संपर्क नहीं हो सका.

इस बैनर को तक़रीबन एक घंटे बाद हटा दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>