इसराइल ने अतिरिक्त सेना तैनात की

इमेज स्रोत, AFP
फ़़लस्तीनियों के साथ बढ़ते तनाव के बीच इसराइल ने कहा है कि वो गज़ा पट्टी से लगी अपनी सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर रहा है.
पश्चिमी तट में तीन इसराइली युवकों की हत्या के बाद येरुशलम में एक फलस्तीनी किशोर की हत्या हुई थी.
इसराइल का कहना है कि गज़ा से फलस्तीनी चरमपंथियों की ओर से हो रहे रॉकेट हमलों के जवाब में ये फ़ैसला लिया गया है.
इसराइली सेना का कहना था कि ये कदम, तनाव बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लिया गया है.
इससे पहले गुरुवार को इसराइल ने गज़ा में हवाई हमले किए जिसमें 10 फलस्तीनी घायल हुए.

इमेज स्रोत, AP
इसराइली हवाई हमलों से पहले बीती रात गज़ा से लगातार रॉकेट हमलों में दक्षिणी इसराइली शहर स्देरोट में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
इस बीच पूर्व येरुशलम में फलस्तीनियों ने लगातार दूसरे दिन मोहम्मद अबू ख़दैर के अपहरण और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.
नक़ाबपोश फलस्तीनियों ने इसराइली पुलिस पर पत्थर और बम फेंके और सड़कों पर जलते हुए टायर फेंके.

इमेज स्रोत, AFP
अबू ख़दैर का परिवार उसका शव मिलने का इंतज़ार कर रहा है ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके.
इसराइली पुलिस का कहना है कि अभी तक शव-परीक्षा या ऑटोप्सी पूरी नहीं हुई है.
फलस्तीनियों का दावा है कि ख़दैर की हत्या तीन इसराइली युवकों की हत्या का बदला थी.

इमेज स्रोत,
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












