तिकरित में सेना और विद्रोहियों के बीच ताज़ा संघर्ष

इराक़ी सेना

इमेज स्रोत, Reuters

तिकरित शहर को सुन्नी विद्रोहियों के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए इराक की सेना की ओर से हमले लगातार जारी हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में सेना और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. साथ ही, शहर भर में इराकी सेना के विमान विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.

इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक सुन्नी विद्रोहियों से मिल रहे कड़े विद्रोह के कारण इराक की सेना को 25 किमी पीछे दिजला शहर वापस हटना पड़ा था.

तिकरित शहर को सुन्नी विद्रोहियों ने 11 जून को अपने नियंत्रण में ले लिया था और इसके साथ-साथ उत्तरी क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर अपनी पकड़ बना ली थी.

'मुठभेड़ जारी है'

लेफ्टिनेंट कासिम अत्ता ने पत्रकारों को बताया है, "सुरक्षा बल अलग अलग इलाकों से आगे बढ़ रहा है. मुठभेड़ जारी है."

इससे पहले बताया जा रहा था कि इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड अल शाम (आईएसआईएस) के विद्रोहियों ने एक हेलीकॉप्टर पर हमला करके नीचे गिरा दिया और पायलट को पकड़ लिया है.

इराक़ी सेना

इमेज स्रोत, AP

यह भी कहा गया कि रविवार को शहर में शांति थी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की तरफ़ से गोलीबारी हो रही थी.

इससे पहले इराक़ी सरकार ने शहर को अपने नियंत्रण में लेने और 60 चरमपंथियों को मारने का दावा किया था.

इस बीच इराक़ की सरकार ने कहा कि उसे रूस से लड़ाकू विमानों की पहली खेप मिल गई है.

इराक़ के रक्षा मंत्री ने कहा कि पांच सुखोई एसयू-25 लड़ाकू विमान 'तीन से चार दिन' में वायुसेना में शामिल हो जाएंगे.

<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>