इराक़ को मिले पहले रूसी जेट लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, PA
इराक़ का कहना है कि उसे रूस से लड़ाकू विमानों की पहली खेप मिल गई है.
इसकी मांग सुन्नी विद्रोहियों के हमलों का जवाब देने के लिए की गई थी.
इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को मिले पांच पुराने सुखोई लड़ाकू विमान कुछ ही दिनों में वायुसेना में शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि बाक़ी विमानों की खेप भी पहुंच रही है.
हालांकि रूसी समाचार एजेंसियों का कहना है कि इराक़ के हवाई अड्डे पर 10 विमान पहुंच गए हैं.
'मोसूल की तरफ़'
उत्तर-पश्चिम में विद्रोहियों का मुक़ाबला करने के लिए इराक़ को इन हथियारों की ज़रूरत थी.

इमेज स्रोत, AFP
माना जा रहा है कि इराक़ी सरकार ने रूसी जेट विमानों की ख़रीद का सौदा करीब पांच अरब डॉलर में किया था.
पिछले तीन सप्ताह में विद्रोहियों ने उत्तर और पश्चिम में कई क्षेत्रों पर हमला करके उन्हें अपने नियंत्रण में ले लिया था.
शनिवार को इराक़ी सरकार ने उत्तरी शहर तिकरित को फिर से नियंत्रण में लेने की बात कही थी.

इमेज स्रोत, AP
सरकारी टेलीविज़न पर कहा गया कि 60 चरमपंथी मारे गए हैं और उत्तर में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले शहर मोसूल की तरफ़ बढ़ने की तैयारी हो रही है.
तिरकित पर 11 जून को आईएसआईएस के विद्रोहियों ने नियंत्रण स्थापित कर लिया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












