चीनः पुलिस से टकराव में 13 हमलावरों की मौत

इमेज स्रोत, AP
चीन के अशांत पश्चिमी प्रांत ज़िनजियांग में एक पुलिस स्टेशन पर हमले के दौरान 13 हमलावर मारे गए.
चीन की स्थानीय सरकार ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि शनिवार सुबह हमलावरों ने पुलिस स्टेशन में एक कार ले जाकर उसमें विस्फोट कर दिया.
बयान में कहा गया है कि इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं.
<link type="page"><caption> चीन : ज़िनजियांग में हिंसा, 16 की मौत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131216_xinjiang_clash_ra.shtml" platform="highweb"/></link>
चीनी प्रशासन ने इस प्रांत में बढ़ते हमलों के लिए ज़िनजियांग के मुस्लिम वीगरों को ज़िम्मेदार ठहराया है.
<link type="page"><caption> स्थानीय सरकार की वेबसाइट</caption><url href="http://news.ts.cn/content/2014-06/21/content_9883701.htm" platform="highweb"/></link> पर कहा गया है, ''21 जून की सुबह काशगर प्रांत के येचेंग काउंटी में एक पुलिस इमारत में बदमाशों के एक समूह ने कार से हमला किया और उसमें विस्फोट कर दिया.''
इसमें कहा गया है कि पुलिस ने 13 हमलावरों को मार गिराया.
ज़िनजियांग से इन ख़बरों की पुष्टि मुश्किल है क्योंकि पत्रकारों का जाना वहां प्रतिबंधित है और सूचनाओं पर कड़ी निगरानी है.
अशांत ज़िनजियांग

इमेज स्रोत, AFP
हाल के कुछ महीनों में प्रशासन ने ज़िनजियांग में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है.
सोमवार को चीन ने ज़िनजियांग में 13 लोगों को मार डाला और इसे 'चरमपंथी हमला' कहा गया.
प्रशासन ने पिछले साल <link type="page"><caption> बीजिंग में घातक कार हमले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140616_tiananmen_crash_sentences_ra.shtml" platform="highweb"/></link> में तीन अन्य लोगों को भी मौत की सज़ा दी गई है. समझा जा रहा है कि ये तीनों वीगर हैं.
गत अक्टूबर में बीज़िंग के तियेनएनमेन चौक पर भीड़ में एक कार के टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे.
चीन घातक बम हमलों, उरुमुची व कुनमिंग के रेलवे स्टेशनों पर चाकू हमलों के लिए वीगर अलगाववादियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.
हालांकि वीगर नेताओं ने इस बात का खंडन किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












