तियेनएनमेन हादसे में तीन को फांसी

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले साल अक्तूबर में चीन के तियेनएनमेन चौक पर हुई एक कार दुर्घटना के मामले में तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है.
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ इन लोगों को चीन के ज़िनजियांग प्रांत की एक अदालत में सज़ा सुनाई गई.
इस हादसे में तियेनएनमेन चौक पर एक कार पर्यटकों के बीच घुस गई थी. इसके बाद उसमें आग लग गई थी. इससे पांच लोगों की मौत हो गई थी और 38 अन्य घायल हो गए थे.
वीगर मुसलमान
ख़बरों में कहा गया है कि जिन लोगों को सज़ा सुनाई गई हैं, उनमें से कम से कम दो वीगर मुसलमान हैं, वीगर मुसलमानों पर चीन अलगाववादी हिंसक अभियान शुरू करने का आरोप लगाता रहा है.
वीगर मुसलमानों पर इस साल चीन में कई जगह हुए हमलों में शामिल होने का आरोप है.
वहीं वीगर नेता चीनी अधिकारियों पर दमन का आरोप लगाते हैं. वे इन आरोपों से इनकार करते हैं कि वे चरमपंथी अभियानों में शामिल हैं.
तियेनएनमेन चौक पर हुए हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई थी. इनमें से एक चीनी और एक वियतनामी नागरिक थे. कार में सवार तीन लोगों की भी इस हादसे में मौत हो गई थी और 38 अन्य घायल हो गए थे.
उस समय की कुछ ख़बरों में अधिकारियों के हवाले से इसे आत्मघाती हमला बताया गया था.
वहीं कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि दुर्घटना के समय अधिकारी इस कार का पीछा कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












