मलेशिया के नज़दीक डूबी नाव, दो मरे

इमेज स्रोत, AP
मलेशिया के तट के निकट समुद्र में डूबे नाव में दो लोग मारे गए हैं और 55 लोगों को बचाव दल ने बचा लिया है.
ये नाव इंडोनेशिया के 97 लोगों को ले जा रही थी.
मलेशियाई अधिकारियों ने बताया कि अब भी कई लोग लापता है.
मलेशिया की मैरीटाइम एन्फ़ोर्समेंट एजेंसी का कहना है कि नाव में सवार सभी लोग अवैध अप्रवासी थे और उनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं.
अधिकारियों ने कहा कि ये एक लकड़ी की नाव थी जो स्थानीय समय के हिसाब से मध्य रात्रि के क़रीब डूबी. यह दुर्घटना मलक्का की खाड़ी में हुई है.

इमेज स्रोत, AFP
एक बचाव नौका को दुर्घटनास्थल की तरफ़ रवाना किया जा चुका है और दो और नौका वहां जाने को तैयार हैं.
मैरीटाइम अधिकारी मोहम्मद ज़ूरी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया यह एक अवैध नौका थी और समुद्र में यात्रा के लिए नहीं बनी थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












