अफ़ग़ानिस्तान: बाढ़ 70 से ज़्यादा की मौत

इमेज स्रोत, AP
उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के बैग़लान प्रांत में अचानक आई बाढ़ से सत्तर से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और करीब दो हज़ार लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं और अभी कई लोग लापता हैं.
प्रांतीय राजधानी पुली ख़ुमरी से 140 किलोमीटर उत्तर प्रांत के गुज़ारगाह-ए-नूर ज़िले में बाढ़ की स्थिति बेहद ख़तरनाक थी.
हाल के हफ़्ते में उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़ के कहर से दर्जनों लोग मारे गए हैं और हज़ारों घर बर्बाद हुए हैं. इस बाढ़ का असर हज़ारों लोगों की ज़िंदगी पर पड़ा है.
बड़ी आपदा
बैग़लान के गुज़ारगाह-ए-नूर इलाक़े तक पहुंचना बेहद मुश्किल है और वहां मौजूद अधिकारियों ने केंद्र सरकार से आपातकालीन सहायता मुहैया कराने की अपील की है.
समाचार एजेंसी एपी ने गुज़ारगाह-ए-नूर के पुलिस प्रमुख फज़ल रहमान के हवाले से बताया है, "अब तक हमारी मदद करने के लिए कोई भी नहीं आया है. लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं."
उनका कहना है कि उनके अधिकारी इतने बड़े पैमाने पर आई आपदा से काफी मर्माहत हैं. रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सेना के दो हेलिकॉप्टरों को मदद के लिए भेजा गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ानिस्तान प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि इसने बैग़लान प्रांत में खाने और अन्य सामान की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति बरक़रार रखी है और अब राहत सामग्री को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाने लगा है.
पिछले महीने बाढ़ के पानी से तश्कोरगन नदी घाटी में मौजूद मुख्य उत्तरी-दक्षिणी सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया जिससे देश का उत्तरी हिस्सा पूरा तरह कट गया.
मई महीने की शुरुआत में बादाख़शान प्रांत के उत्तर-पूर्व में क़रीब 300 घरों के भूस्खलन की चपेट में आने से सैंकड़ों लोग मारे गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












