बाढ़ की चपेट में बोस्निया

बोस्निया में भारी बारिश के बाद बाढ़ आई है, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई है और क़रीब 15 हज़ार लोग विस्थापित हैं. देखिए तस्वीरें.

बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, बोस्निया और सर्बिया में बाढ़ के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. अब तक बाढ़ के कारण क़रीब 15 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. लोगों के घरों में घुसे पानी में कारें तक डूब गई हैं.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, बाढ़ के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल हो रहा है.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, बहुत से लोग अपने घरों की बालकनी में इंतज़ार कर रहे हैं ताकि उन्हें नाव से सुरक्षित स्थान तक जाने का मौक़ा मिले.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, देश की पुलिस और आपातकालीन सेवा से जुड़े लोग राहत और बचाव के काम में लगे हैं.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, राहत दल के सदस्यों की प्राथमिकता आम लोगों के साथ साथ बच्चों और बूढ़ों को पहले सुरक्षित जगह तक पहुंचाना है.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में नाव पर सवार महिला के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती हैं.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, आपातकालीन सेवा का सदस्य महिला को सुरक्षित नाव पर पहुंचाने की कोशिश करता हुआ.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, राहत दल की ओर से पूरे इलाक़े में कई नावों को लगाया गया है जिन पर लादकर लोगों को कुछ ऊंचे स्थानों तक ले जाया जा रहा है.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, तस्वीर में देखकर साफ़ महसूस होता है कि इस घर के लोग सुरक्षित स्थान तक पहुंचाए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, बाढ़ में फंसे लोगों को खाने-पीने की चीज़ें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, जो लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं, उनकी चिंताएं भी ख़त्म नहीं हुई हैं.
बोस्निया और सर्बिया में बाढ़
इमेज कैप्शन, बोस्निया में आई भीषण बाढ़ के दौरान बचाव कार्य के लिए हेलॉकॉप्टर सेवाओं का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.