मोटोरोला मोबिलिटी के अमरीकी कारखाने को बंद करेगा गूगल

मोटोरोला स्मार्टफ़ोन कारखाना, टेक्सास, अमरीका, स्मार्टफ़ोन की ब्रिक्री, बढ़ती लागत, गूगल

इमेज स्रोत, AP

उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में मोटो एक्स के विफल रहने के बाद गूगल मोटोरोला मोबिलिटी के टेक्सास में फ़ोर्ट वर्थ स्थिति कारखाने को बंद करेगा.

अमरीका की यह इकलौती स्मार्टफ़ोन कंपनी पिछले साल मई महीने में शुरू हुई थी.

इस कंपनी ने करीब 3,800 लोगों को रोज़गार मुहैया कराया था, हालांकि अभी कंपनी में मात्र 700 लोग काम कर रहे हैं.

जनवरी में गूगल ने मोटोरोला मोबिलिटी की इस इकाई को चीनी कंपनी लेनेवो को तीन अरब डॉलर में बेचने की बात कही थी.

कम बिक्री और ऊंची लागत

इस समझौते के इस साल पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पिछले साल टेक्सास का कारखाना शुरू होने के बाद <link type="page"><caption> मोटोरोला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/08/130802_google_motox_akd.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा था कि वह इस विचार को चुनौती देना चाहती है कि अमरीका में स्मार्टफ़ोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाना काफ़ी महंगा होगा.

अमरीका में मोटो एक्स के स्मार्टफ़ोन की कमज़ोर बिक्री हुई, शुरुआत में 600 डॉलर की खुदरा क़ीमत पर इसकी बिक्री हुई और बाद में इसकी क़ीमत 399 डॉलर तक गिरने के बाद कारखाने की ऊंची लागत को उचित ठहराना कंपनी के लिए मुश्किल हो गया था.

शोध संस्था स्ट्रैटिजी एनालिटिक के मुताबिक़ कंपनी ने 2014 की शुरुआत में पूरी दुनिया में करीब नौ लाख मोटो एक्स स्मार्टफ़ोन बेचे.

हालांकि मोटोरोला का कहना है कि मोटो एक्स स्मार्टफ़ोन का उत्पादन चीन और ब्राजील के कारखानों में जारी रहेगा.

<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>