नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करेंगे: पुतिन

इमेज स्रोत, AFP
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि उनका देश भारत के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ काम करने को लेकर आशान्वित है.
उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक, सैन्य और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने का वादा भी किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा, "हमारे रिश्ते राजनीतिक पार्टियों से ऊपर हैं. हमारे भारतीय लोगों के साथ दोस्ताना संबंध हैं. हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं."
भारतीय चुनावों के नतीजों पर किए गए एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा, "मैं मोदी से मिल चुका हूं और हमारी सरकार उनके साथ मिलकर काम करेगी."
पुतिन ने यूक्रेन संकट को लेकर रूस का साथ देने के लिए भारत का शुक्रिया भी अदा किया.
शपथ ग्रहण
भारत के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेताओं को न्योता दिया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ भी नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
नरेंद्र मोदी के पड़ोसी देशों के नेताओं को शपथग्रहण का न्योता देने को विदेश नीति में सुधार के रूप में भी देखा जा रहा है.
नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी ने भारत में हाल ही में हुए आम चुनावों में ज़बरदस्त जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल किया है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत विश्व के तमाम बड़े नेताओं ने मोदी को शुभकामनाएं दी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












