मोदी के शपथ ग्रहण में जाएंगे सोनिया और राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सोनिया और राहुल ने हालिया आम चुनावों में हार की ज़िम्मेदारी ली

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.

सोमवार को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. आम चुनावों के दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्खी को देखते हुए इस बात पर नज़रें लगी थीं कि शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व शपथ ग्रहण में हिस्सा लेगा या नहीं.

वैसे कांग्रेस की तरफ़ से मोदी को एक पत्र भेज कर चुनावों में जीत पर बधाई दी गई है.

मोदी के नेतृत्व में भाजपा दस साल बाद केंद्र की सत्ता में लौट रही है.

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से जो गणमान्य अतिथि आ रहे हैं उनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल हैं.

निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी इस समारोह में शिकरत करेंगे.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने हालिया आम चुनावों में 543 सदस्यों वाली लोकसभा में 335 सीटें जीतकर जोरदार जीत दर्ज की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>