यूक्रेन: दोनेत्स्क में '90 फीसदी लोग स्वशासन के पक्ष में'

इमेज स्रोत, AFP
पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों में रूस-समर्थक गुटों ने ''स्व-शासन'' के लिए रविवार को अनाधिकारिक जनमत संग्रह आयोजित किए.
मतदान ख़त्म होने के कुछ देर बाद स्वघोषित दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने घोषणा की वहां 89 प्रतिशत लोगों ने ''स्वाधीनता'' के पक्ष में वोट दिया है.
रोमान ल्यागिन का कहना था कि लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ.
फ़िलहाल लुहांस्क क्षेत्र से कोई नतीजे नहीं मिले हैं.
''आपराधिक तमाशा''
दोनेत्स्क और लुहानस्क क्षेत्रों में मौजूद बीबीसी संवाददाताओं के मुताबिक कुछ मतदान केंद्रों पर अफ़रा-तफ़री के माहौल के बीच मतदाताओं की लंबी कतारें थीं.

इमेज स्रोत, AFP
इस दौरान यूक्रेनी सरकार के वफ़ादार हथियारबंद लोगों द्वारा कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बर है.
यूक्रेन ने जनमत संग्रह को रूस द्वारा आयोजित ''आपराधिक तमाशा'' क़रार दिया है. पश्चिमी देशों ने भी जनमत संग्रह की निंदा की है.
अलगाववादी नेताओं ने रूसी राष्ट्रपति की मतदान को स्थगित करने की अपील को नज़रअंदाज़ कर दिया था.
दोनेत्स्क के एक अलगाववादी नेता, डेनिस पुशिलिन ने एक रूसी समाचार एजेंसी को बताया कि नतीजों की घोषणा के बाद इस क्षेत्र में मौजूद सभी यूक्रेनी सुरक्षाबलों को ''कब्ज़ा जमाने'' वाली सेना के तौर पर देखा जाएगा.
अलगाववादी अधिकारियों के मुताबिक दोनेत्स्क शहर के पश्चिम में क्रास्नोआरमिस्क में यूक्रेन के वफ़ादार हथियारबंद लोगों के एक मतदान केंद्र को बंद करने के बाद गोली चलने की एक घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई.

इमेज स्रोत, Reuters
जनमत संग्रह
यूक्रेनी और रूसी भाषाओं में छपे मतपत्रो में एक ही सवाल था, "क्या आप स्वशासन वाले दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक/लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक का समर्थन करते हैं.''
इन इलाकों के रूस में शामिल होने के बारे में एक सप्ताह बाद मतदान का दूसरा दौर करवाने की योजना है. आयोजको ने ये भी कहा है कि वे 25 मई को होने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
इस बीच यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति ओलेक्सांद्र टुर्चिनो ने माना कि देश के पूर्वी इलाकों में बहुत से लोग रूस-समर्थक चरमपंथियों के पक्ष में हैं. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ये जनमत संग्रह ''रसातल की ओर एक कदम'' हैं.
यूक्रेन में गृह युद्ध की आशंकाओं के बीच यूरोपीय संघ और अमरीका ने भी इन जनमत संग्रहों की निंदा की है.

इमेज स्रोत, Reuters
पिउ रिसर्च सेंटर का एक सर्वेक्षण इस ओर इशारा करता है कि प्रशासन के बारे में चिंताओं के बावजूद पूर्वी यूक्रेन में 70 प्रतिशत लोग एक संयुक्त देश में रहना चाहते हैं.
इस साल मार्च में यूक्रेन के दक्षिणी स्वायत्त क्राइमिया गणराज्य में एक जनमत संग्रह के बाद रूस ने इस क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया था.
यूक्रेन की सीमा पर रूस के लगभग 40 हज़ार सुरक्षाबल तैनात हैं. हालांकि रूस ने कहा है कि सेना को वहां से हटा लिया गया है लेकिन नेटो का कहना है कि इस बात के कोई निशान नहीं हैं.
यूरोपीय संघ के नेताओं ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव नहीं हो पाए, तो उसे और ज़्यादा प्रतिबंध झेलने होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












