पुतिन की क्राईमिया यात्रा से अमरीका और यूरोपीय संघ नाराज़

इमेज स्रोत, AP
अमरीका और यूरोपीय संघ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की क्राईमिया यात्रा की निंदा की है. इसी साल मार्च में क्राईमिया ने ख़ुद को यूक्रेन से अलग करने का फ़ैसला किया था और उसके बाद से पुतिन की यह पहली क्राईमिया यात्रा है.
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने पुतिन की इस यात्रा को "भड़काऊ और ग़ैरज़रूरी" बताया है, जबकि यूक्रेन सरकार ने इसे "यूक्रेन की संप्रभुता का घोर उल्लंघन" कहा है.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाज़ियों पर रूस की विजय की सालगिरह के अवसर पर पुतिन ने रूस में शामिल होने के लिए <link type="page"><caption> क्राईमिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140429_ukrain_crisis_seize_hq_sr.shtml" platform="highweb"/></link> की तारीफ़ की.
पुतिन की यात्रा के साथ ही दक्षिण-पूर्वी <link type="page"><caption> यूक्रेन में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140503_ukraine_crisis_aa.shtml" platform="highweb"/></link> हिंसक झड़पें हुई हैं.
यूक्रेन के गृह मंत्री अर्सेन अवाकोव ने कहा, मारियोपोल बंदरगाह पर <link type="page"><caption> रूस समर्थक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140502_ukraine_military_operation_ra.shtml" platform="highweb"/></link> कार्यकर्ताओं और यूक्रेन के सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 20 रूस समर्थक और यूक्रेन के एक सुरक्षा कर्मचारी की मौत हो गई.
'निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां'

इमेज स्रोत, AFP
सरकार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तब हुई जब रूस समर्थक पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
हालांकि कुछ स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने इमारत में घुसे निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं.
क्राईमिया ने इसी साल मार्च में रूस में शामिल होने के लिए जनमत संग्रह किया था. इस जनमत संग्रह को यूक्रेन और पश्चिम ने अवैध करार दिया था.
यूक्रेन के पूर्वी शहरों दोनेत्स्क और लुहांस्क में रूस समर्थक अलगाववादी रविवार को इसी प्रकार का जनमत संग्रह करने की योजना बना रहे हैं.
यूक्रेन द्वारा सैन्य अभियान चलाने के बाद भी रूस समर्थक अलगाववादियों ने यूक्रेन के पूर्व में कई सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा बनाए रखा है. इस अस्थिरता के दौरान 24 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन पेस्की ने कहा, "क्राईमिया यूक्रेन का है और हम उससे संबंधित रूस के अवैध कदमों को मान्यता नहीं देते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












