टीवी शो में कहा, 'मैं पत्नी व प्रेमिका का हत्यारा हूं'

इमेज स्रोत,
तुर्की के एक टेलिविज़न डेटिंग शो पर एक प्रतियोगी की इस स्वीकारोक्ति से हंगामा खड़ा हो गया कि उसने अपनी पूर्व पत्नी और एक पूर्व प्रेमिका की हत्या कर दी थी.
इस खुलासे के बाद टीवी शो में मौजूद दर्शक दंग रह गए और शो की होस्ट ने प्रतियोगी को तुरंत शो से चले जाने को कहा.
62 वर्षीय सेफर कैलिनक ने फ्लैश टीवी के 'लक ऑफ दि ड्रॉ' शो में खुलासा किया कि उन्होंने दोनों हत्याओं के लिए जेल की सज़ा काटी थी और एक माफ़ी कार्यक्रम के तहत रिहा कर दिए गए थे.
शो में में उन्होंने कहा था, ''मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूं और नई ज़िंदगी की तलाश में हूं.''
इसके तुरंत बाद होस्ट ने कैलिनक को शो से बाहर कर दिया.
बहस
इस घटना के बाद तुर्की के अखबारों में इस एपिसोड को लेकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुईं.
कैलिनक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी, जो उनकी दूर की बहन भी थी, की हत्या बिना विद्वेष के की थी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी, जो एक दुर्घटना थी.
शो के बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने अपनी अगली प्रेमिका की हत्या न करने का संकल्प लिया.
तुर्की के एक अख़बार को उन्होंने बताया, ''जब भी मैं बताता हूं कि मैंने अपनी पत्नियों की हत्या की है, महिलाएं मुझसे दूर हो जाती हैं, लेकिन मैंने इसके लिए 14 साल जेल में बिताए हैं.''
तुर्की के मीडिया मॉनिटरिंग ग्रुप के मुखिया हूल्या उगुर तानरिओवर के हवाले से हुर्रियत अख़बार में कहा गया है कि इस शो के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन की जानी चाहिए थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












