रूसी टीवी की पत्रकार ने किया रूस का विरोध

इमेज स्रोत, Russia Today
रूस सरकार के पैसे से चलने वाले समाचार चैनल रशिया टुडे की एंकर एबी मार्टिन ने टीवी पर यूक्रेन में रूस के सैन्य हस्तक्षेप का विरोध कर दिया.
रशिया टुडे की पत्रकार एबी मार्टन ने अपने कार्यक्रम के अंत में कहा, "मैं रशिया टुडे के लिए काम करती हूँ इसका यह मतलब नहीं कि मेरे पास संपादकीय स्वतंत्रता नहीं है. मैं ज़ोर देकर कहना चाहूँगा कि मैं किसी भी संप्रभु देश के मामले में किसी दूसरे देश के सैन्य हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ हूँ. रूस ने जो किया वो पूरी तरह से ग़लत है."
उन्होंने कहा, "मैं स्वीकार करती हूँ कि मैं यूक्रेन या उस क्षेत्र के इतिहास या बारे में उतना नहीं जानती जितना मुझे जानना चाहिए. लेकिन मैं ज़रूर जानती हूँ कि सैन्य हस्तक्षेप किसी मसले का हल नहीं हो सकता."
रूस के क़दम का विरोध करने के साथ ही एबी ने चैनल में अपनी आगे की भूमिका भी साफ़ कर दी.
उन्होंने कहा, "मैं यहाँ बैठकर सैन्य हस्तक्षेप के लिए क्षमा मांगने या उसे न्यायोचित ठहराने का काम नहीं करूँगी."
रशिया टुडे (आरटी) एक अंतरराष्ट्रीय समाचार नेटवर्क है. यह चैनल रूस सरकार द्वारा वित्त पोषित है.
रशिया टुडे का यह कार्यक्रम अमरीका से प्रसारित होता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












