स्पेन में बच्चों को करना होगा घर का काम

स्पेन के बच्चे

इमेज स्रोत, Getty

स्पेन की संसद में प्रस्तावित एक नए नियम के अनुसार अब बच्चों को घर के काम करने होंगे.

एक व्यापक बाल सुरक्षा कानून के तहत लाए जा रहे इस नियम के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चों का दायित्व होगा कि उन्हें पारिवारिक जीवन के हर प्रकार के कार्य में हिस्सा लेना होगा.

स्पेन के अख़बार <link type="page"><caption> दी एबीसी</caption><url href="http://www.abc.es/sociedad/20140425/abci-claves-menor-201404251639.html" platform="highweb"/></link> के अनुसार, "इनके तहत घर की देखभाल करना और घरेलू कामों में मदद करना भी शामिल है. ये नियम इस उम्रसीमा के सभी लड़के-लड़कियों पर लागू होगा."

इस नियम को कानून के 'बच्चों के अधिकार एवं दायित्व' वाले खंड के अतंर्गत होगा.

सज़ा तय नहीं

<link type="page"><caption> एक स्थानीय वेबसाइट</caption><url href="http://www.thelocal.es/20140428/law-could-force-spanish-kids-to-do-housework" platform="highweb"/></link> के अनुसार बच्चों को अपने अभिभावकों और शिक्षकों के लिए सम्मान का भाव रखना होगा. बच्चों को पढ़ाई की तरफ़ सकारात्मक नज़रिया रखना होगा.

इस विधेयक में यह नहीं स्पष्ट किया गया है कि अगर बच्चे इस कानून का पालन नहीं करते तो उन्हें क्या सज़ा मिलेगी.

इस विधेयक में बच्चों से काम कराने वाली संस्थाओं के बारे में नियम बनाए जाएंगे और जहाँ बच्चे काम करते हैं वहाँ उनके शोषण की आशंका मात्र होने पर पुलिस को न सूचित करना अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा.

स्पेन में शादीशुदा पुरुष यदि घर के काम में मदद करने से मना करे तो उसके ख़िलाफ़ <link type="page"><caption> कानूनी प्रतिबंध</caption><url href="http://news.bbc.co.uk/1/hi/world/europe/4100140.stm" platform="highweb"/></link> लग सकता है.

साल 2005 में शादी के अनुबंध में यह शर्त जोड़ी गई थी कि पुरुषों को घर के काम में मदद के साथ ही बच्चों और बुज़ुर्गों की देखभाल में हाथ बंटाना होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>