सेक्स की 'कल्पना को उड़ान देने वाला' लिबास

जापान, ज़ेन्टाई

इमेज स्रोत, Getty

जापान के कुछ लोग इन दिनों सर से पांव तक शरीर का इंच-इंच ढकने वाला स्पैन्डेक्स बॉडी सूट पहन रहे हैं. वजह है आसमान को छू लेने वाले बचपन के सपने और सेक्स की कल्पना.

यह परिधान आंखों सहित पूरे शरीर को ढक लेता है. चूंकि लिबास पहनने से पहचान पूरी तरह छुप जाती है कुछ लोगों को इसलिए भी इसे पहनने में मज़ा आ रहा है.

STYपैसे के लिए कंडोम को ना कहतीं यौनकर्मीपैसे के लिए कंडोम को ना कहतीं यौनकर्मीकीनिया में 15 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हैं और हर साल करीब एक लाख नए लोगों को यह संक्रमण होता है. इसके बावजूद कुछ यौनकर्मी असुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर हैं.2013-11-21T13:51:04+05:302013-11-22T07:10:01+05:30PUBLISHEDhitopcat2

<link type="page"><caption> 'जापान टाइम्स'</caption><url href="http://www.japantimes.co.jp/news/2014/04/17/national/full-body-suits-give-identity-freedom-to-japans-zentai-festish-fans/#.U0-VvdhMsot" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के अनुसार सिर से पैर तक के इस परिधान को 'ज़ेन्टाई' बोलते हैं. यह शब्द 'ज़ेन्शिनताइत्सू' से निकला है जिसका मतलब फ़ुल बॉडी सूट या पूरे बदन का लिबास है.

जापान में एक तबका तनाव का शिकार है और समाज से खुद को अलग-थलग सा महसूस करता है. शिक्षाविद् इकुओ डाइबो का कहना है कि ऐसे फ़ुल बॉडी सूट पहनने से लोगों की अपनी पहचान छुप जाती है और उनके मन को सांत्वना मिलती है.

हीरो के परिधान

जापान, ज़ेन्टाई

इमेज स्रोत, Getty

36 वर्षीय एक दूसरे शिक्षक नेज़ुमीको जो कि ज़ेन्टाई क्लब के सदस्य हैं, इसके पीछे सेक्स संबंधी आयाम देखते हैं.

STYसेक्सी और उत्तेजक दिखने को किया जाता है मजबूर: गायिका शार्लोटसेक्सी और उत्तेजक दिखने को किया जाता है मजबूर: गायिका शार्लोटमशहूर गायिका शार्लोट चर्च संगीत उद्योग की मौजूदा संस्कृति से ख़फ़ा हैं. वह कहती हैं कि इससे महिलाओं की गरिमा को धक्का लगा है.उन्होंने 'उत्तेजक' डांस करने वाली माइली साइरस की भी आलोचना की है.2013-10-15T16:13:17+05:302013-10-19T07:32:26+05:30PUBLISHEDhitopcat2

वे कहते हैं कि इस परिधान में छुपकर दूसरों को छूना और छेड़ना और दूसरों का खुद को छेड़ा जाना अच्छा लगता है. इसी क्लब के एक और सदस्य का कहना है कि वो बचपन से ही हीरो के परिधान को देखकर मोहित हो जाते थे.

यह ट्रेंड सिर्फ जापान तक ही सीमित नहीं है. <link type="page"><caption> ज़ेन्टाई प्रोजेक्ट</caption><url href="http://www.thezentaiproject.org/" platform="highweb"/></link> ग्रुप का कहना है कि लोग अपने और जनता के मनोरंजन के लिये इस सूट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

<italic><bold> (बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold></italic>

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>