मोबाइल से नग्न तस्वीरें चुराने वाले को जेल

इमेज स्रोत, wales news service
ब्रिटेन में एक मोबाइल फ़ोन विक्रेता के अपने महिला ग्राहकों की नग्न तस्वीरें उनके फ़ोन से अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने का मामला सामने आया है.
स्वानसी के सेल्स मैनेजर ली हॉक्स, ने दो महिला ग्राहकों की दर्जनों <link type="page"><caption> नग्न तस्वीरें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_naked_facebook_page_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> चोरी-छिपे उस वक़्त डाउनलोड कर लीं जब पॉविस के ब्रेकन में उसकी दुकान पर मरम्मत के लिए इन महिलाओं ने <link type="page"><caption> मोबाइल फ़ोन </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/02/140219_nude_advetisement_app_tk.shtml" platform="highweb"/></link>दिया था.
पुलिस ने हॉक्स के फ़ोन, यूएसबी उपकरणों और कंप्यूटर को ज़ब्त कर लिया है.
मर्थियर क्राउन कोर्ट ने उन्हें डाटा का अनधिकृत उपयोग करने और दर्शनरति के जुर्म में जेल भेज दिया है. हॉक्स पर 17 मार्च को सुनवाई के लिए मामला दायर किया गया था.
मर्थियर टाइडफ़ील क्राउन कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि पुलिस ने हॉक्स की दुकान पर छापा मारा और वहां से उन्हें 20 साल की उम्र महिलाओं की 48 तस्वीरें और 30 साल की उम्र की महिलाओ कीं 135 नग्न तस्वीरें मिली.
'अचानक उभर आई तस्वीर'
हॉक्स ने 30 की उम्र की पहली महिला को नया फ़ोन ख़रीदने के लिए उकसाया.
"उस महिला को फ़ोन में मौजूद अपनी निजी जानकारियों के खो जाने का डर था. इस पर हॉक्स ने इसमें मदद करने का प्रस्ताव किया. दुकान में कर्मचारियों को ग्राहकों के फ़ोन नंबर ट्रांस्फ़र करने की इजाज़त है, लेकिन उसके अलावा कुछ और नहीं."
"उस महिला ने अपना फ़ोन छोड़ दिया तो हॉक्स ने देखा कि उसमें महिला की कुछ बहुत साफ़ नग्न तस्वीरें थीं. उसने यह तस्वीरें कंप्यूटर में ट्रांस्फ़र करने से पहले अपने फ़ोन में डाल लीं."
हॉक्स जब एक महिला ग्राहक की मदद कर रहा था तो उसके कंप्यूटर की स्क्रीन पर अचानक एक नग्न तस्वीर उभर आई जो महिला ग्राहक के फ़ोन में थी.
बाद में दुकान के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस को बुलाया गया.
हॉक्स शुरू में एक अलग भूमिका में कंपनी में नियुक्त किए गए थे लेकिन बाद में उनकी वो नौकरी छूट गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












