'गूगल स्ट्रीट व्यू' में अंकोर वाट मंदिर

अंकोर वाट मंदिर

इमेज स्रोत, AFP

कंबोडिया के अति प्राचीन और मशहूर अंकोर वाट मंदिर को अब आभासी रूप से 'गूगल स्ट्रीट व्यू' में देखा जा सकेगा.

गूगल ने <link type="page"><caption> एक ब्लॉग पोस्ट में </caption><url href="http://google-latlong.blogspot.co.uk/2014/04/wander-through-angkors-thousand-year.html" platform="highweb"/></link>कहा है कि इस इलाक़े के 100 से भी ज़्यादा ऐतिहासिक स्थलों को 90,000 विहंगम तस्वीरों के ज़रिए देखा जा सकेगा.

गूगल का कहना है कि इन तस्वीरों से पता चलता है कि "कैसे तकनीक सांस्कृतिक धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने के तरीके को बदल सकती है."

अंकोर वाट का गूगल मैप स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करने वाले को इन मंदिरों तक जाने वाले रास्तों के घने जाल को दिखाता है.

इन मंदिरों में से एक को संरक्षित करने का एक दशक पुराना <link type="page"><caption> प्रोजेक्ट साल 2011 में पूरा हुआ था.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-asia-pacific-14005258" platform="highweb"/></link>

हेरिटेज साइट

कंबोडिया, अंकोर वाट मंदिर

इमेज स्रोत,

समाचार पत्र <link type="page"><caption> बैंकॉक पोस्ट के अनुसार</caption><url href="http://www.bangkokpost.com/breakingnews/403263/angkor-temples-added-to-street-view" platform="highweb"/></link> हर साल बीस लाख पर्यटक अंकोर परिसर की यात्रा करते हैं.

अंकोर क्षेत्र शक्तिशाली खमेर साम्राज्य का हिस्सा था जिसमें किसी वक़्त आज के समय के थाईलैंड, लाओस और वियतनाम शामिल थे.

यह मंदिर परिसर नौवीं से 13वीं सदी के दौरान खमेर राजाओं द्वारा बनवाया गया था. यह संयुक्त राष्ट्र का हेरिटेज स्थल है.

संयुक्त राष्ट्र विश्व भर में वैश्विक संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण इमारतों को हेरिटेज साइट घोषित करता है.

<bold>(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/news_from_elsewhere/ " platform="highweb"/></link>. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>