क्या अनसुलझी रह जाएगी लापता विमान की गुत्थी?

इमेज स्रोत, Reuters
मलेशिया ने आशंका जताई है कि उसके लापता विमान के ग़ायब होने के कारणों का शायद कभी न पता चल पाए.
इस बीच खोज अभियान के बारे में बातचीत के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं.
<link type="page"><caption> खोज अभियान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140329_flight_mh370_objects_spotted_sp.shtml" platform="highweb"/></link> में दस विमानों और नौ पोतों को लगाया गया है. इस अभियान में ब्रिटेन की एक पनडुब्बी भी शामिल है.
गत आठ मार्च को मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या <link type="page"><caption> एमएच 370</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140324_missing_plane_timeline_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> का विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय ग़ायब हो गया था. इसमें कुल 239 लोग सवार थे.
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब बुधवार शाम को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पहुंचने वाले हैं.
वो समन्वय केंद्र 'ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर' जाएंगे, जहां से दक्षिणी हिंद महासागर में चल रहे खोज अभियान की निगरानी की जा रही है.
नज़ीब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट से भी मुलाक़ात करेंगे और समन्वय केंद्र की अगुवाई कर रहे सेवानिवृत्त एयर चीफ़ मार्शल एंगस हॉस्टन से भी मिलेंगे.
इस बीच मलेशिया के पुलिस प्रमुख अबू बकर ने कहा है, ''मामले की जांच अभी चलती रह सकती है. हमें हर छोटी से छोटी चीज को देखना है.''
उन्होंने कहा, ''जांच खत्म होने तक हो सकता है कि हम घटना का असली कारण तक न जान पाएं.''
उन्होंने कहा कि पायलट और परिचालन दल के सदस्यों के परिजनों से अब तक 170 से भी ज़्यादा बार पूछताछ की जा चुकी है.
खोज जारी

इमेज स्रोत, PA
यहां तक कि विमान में लादे गए सामान और यात्रियों को परोसे गए खाने के बारे में भी साजिश के पहलू से जांच की जा रही है.
समन्वय केंद्र की ओर से कहा गया है कि बुधवार को खोज अभियान का इलाक़ा 221,000 वर्ग किलोमीटर होगा, लेकिन समुद्री धुंध और ख़राब मौसम से इसमें कुछ रुकावट आ सकती है.
ब्रिटिश पनडुब्बी एचएमएस टायरलेस के अलावा फ़िल्म निर्देशक पीटर जैक्सन का एक निजी जेट विमान भी इस खोज अभियान में शामिल हो गया है.
मंगलवार को एयर चीफ़ मार्शल एंगस हॉस्टन ने कहा कि खोज की कोशिशें लंबे समय तक खिंच सकती हैं.
हाल के दिनों में समुद्र में कई सारी <link type="page"><caption> वस्तुएं तैरती</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140327_malaysia_flight_objects_sk.shtml" platform="highweb"/></link> हुई दिखाई दी थीं, लेकिन इनका संबंध लापता विमान से नहीं पाया गया.
मंगलवार को मलेशियाई अधिकारियों ने लापता विमान और कुआलालंपुर के वायु यातायात नियंत्रण कक्ष के बीच हुई बातचीत का मजमून जारी किया था.
कहा गया है कि मजमून में कोई भी असमान्य बात नहीं पाई गई. हालांकि जो अंतिम शब्द थे वो पहले बताए जा रहे शब्दों से अलग थे.
अधिकारियों का कहना है कि सेटेलाइट से प्राप्त आंकड़ों से निष्कर्ष निकलता है कि विमान दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन यात्रियों के परिजनों ने इसका सबूत मांगा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












