लापता विमान को खोजना 'सबसे चुनौतीपूर्ण'

इमेज स्रोत, Getty
मलेशिया के लापता विमान एमएच370 के संभावित मलबे के खोज अभियान का समन्वय कर रहे ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी ने कहा है कि यह अब तक का 'सबसे चुनौतीपूर्ण' खोज अभियान है.
खोज अभियान का समन्वय कर रहे एयर चीफ़ मार्शल एंगस हॉस्टन ने मंगलवार को कहा कि लापता विमान को खोजने में हफ़्तों लग सकते हैं. यह दल हिन्द महासागर के दक्षिणी हिस्से में विमान के मलबे की खोज कर रहा है.
यह विमान आठ मार्च को गायब हुआ था. इसमें चालक दल समेत कुल 239 लोग सवार थे. विमान मलेशिया के कुआलालंपुर से चीन के बीजिंग के लिए उड़ा था. उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद से विमान के सभी से सभी संपर्क टूट गए थे.
<link type="page"><caption> लापता विमान: अंतिम शब्द थे 'गु़ड नाइट मलेशिया'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140401_malaysian_mh370_last_words_ap.shtml" platform="highweb"/></link>
मलेशिया सरकार ने कई हफ़्तों के तलाशी अभियान के बाद मीडिया से कहा था कि आशंका है कि इस विमान के सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है और यह विमान हिन्द महासागर में नष्ट हो गया है.
मलेशिया सरकार ने मंगलवार को विमान संख्या 370 और कुआलालंपुर हवाई यातायात <link type="page"><caption> नियंत्रण कक्ष के बीच हुई बातचीत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/special/2014/newsspec_7440/transcript.pdf" platform="highweb"/></link> को सार्वजनिक किया. सरकार के अनुसार इस बातचीत में कुछ भी असामान्य नहीं प्रतीत हो रहा है.
फ़्रांस, जापान, ब्रिटेन, चीन, थाईलैंड की सैटेलाइटों से इस विमान के संभावित मलबे की तस्वीरें मिली है. इन तस्वीरों में हिन्द महासागर के दक्षिणी हिस्से में सैकड़ों ऐसे टुकड़े दिखे हैं जो लापता विमान का मलबा हो सकते हैं.
ठोस सूचना का अभाव

इमेज स्रोत, BBC World Service
एसीएम हॉस्टन विमान की तलाश के लिए बनाई गई नई ज्वाइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशन (जेएसीसी) का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को मीडिया से कहा कि यह तलाशी अभियान 'बेहद जटिल' है क्योंकि हमारे पास कोई ठोस सूचना नहीं है.
उन्होंने कहा, "यह अगले दो हफ़्तों में हल हो जाने जैसा मामला नहीं है.'
उन्होंने बताया कि दस सैन्य वायुयान और नौ जलपोत मंगलवार को हिन्द महासागर के उस हिस्से में लापता विमान के संभावित मलबे की तलाश कर रहे हैं.
<link type="page"><caption> जारी है लापता विमान के मलबे की तलाश</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/03/140328_mh370_objects_spotted_gallery_vr.shtml" platform="highweb"/></link>
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जब यह विमान राडार से गायब हुआ तब वह कितनी ऊँचाई पर उड़ रहा था.
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद बीबीसी संवाददाता जोना फ़िशर ने बताया कि हवा में विमान की स्थिति में मामूली परिवर्तन होने से भी विमान की रफ़्तार और ईंधन की खपत पर काफ़ी असर पड़ सकता है.
मलेशिया सरकार के अनुसार विभिन्न सैटेलाइटों से मिले तस्वीरों के विश्लेषण से वह इस नतीजे पर पहुँची है कि विमान आख़िरी बार हिन्द महासागर के दक्षिणी हिस्से के ऊपर था.
परिजनों का आक्रोश
विमान में शामिल यात्रियों के कई परिजनों में सरकार से इस बात के ठोस सबूत मांगे हैं कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
विमान में सवार कई यात्रियों के परिजनों ने मलेशिया सरकार पर पर्याप्त सूचना न देने का आरोप लगाते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया है.
विमान में सवार चीन के 153 यात्रियों के कई परिजन सरकार से अपने सवालों के जवाब पाने के लिए मलेशिया पहुँचे हैं.
<link type="page"><caption> जापान के सैटेलाइट ने भी देखा विमान का संभावित 'मलबा' </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140328_japan_mh370_setelite_ssr.shtml" platform="highweb"/></link>
यात्रियों के कई परिजनों ने मलेशिया सरकार पर विमान के खोज अभियान में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
सोमवार को जारी मलेशिया सरकार के दस्तावेज़ों के अनुसार लापात विमान से मिला आख़िरी संदेश था, "शुभ रात्रि मलेशिया के लोगों, 370."
हालांकि पहले सरकार ने कहा था कि विमान से मिला आख़िरी संदेश था, "सब ठीक है, शुभ रात्रि." हालांकि सरकार ने आख़िरी संदेश में परिवर्तनों के कारण को स्पष्ट नहीं किया.
लापता विमान में दो यात्रियों के चोरी के पासपोर्ट पर यात्रा करने की बात सामने आई थी. ये दोनों यात्री ईरानी नागरिक थे. हालांकि मलेशिया सरकार ने विमान के लापता होने के किसी भी तरह के चरमपंथ से जुड़ने की संभावना से इनकार कर दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












