जारी है लापता विमान के मलबे की तलाश

उपग्रह से ली गई तस्वीरें तलाशी अभियान को एक दिशा तो देती हुई दिख रही हैं लेकिन लापता 'एमएच 370' की खोज को ख़राब मौसम से भी जूझना पड़ रहा है.

हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
इमेज कैप्शन, थाईलैंड के एक उपग्रह ने हिंद महासागर के दक्षिण में कुछ 300 टुकड़ों को देखा है. इस क्षेत्र में लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस से एमएच370 विमान की तलाश की जा रही है.
हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें थाईशोटे उपग्रह से ली गई थीं. हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
ये हैंडआउट फोटो मलेशियन रिमोट सेंसिंग एजेंसी की ओर से 27 मार्च को मुहैया कराई गई है. तस्वीरें 23 मार्च को एक फ्रांसीसी उपग्रह से ली गई थीं.
इमेज कैप्शन, फ्रांसीसी उपग्रह से ली गई तस्वीर, जिसमें कथित तौर पर 122 तैरती हुई चीजों को दिखाया गया है, के एक दिन बाद ही ये नई तस्वीरें जारी की गई हैं. ये हैंडआउट फोटो मलेशियन रिमोट सेंसिंग एजेंसी की ओर से 27 मार्च को मुहैया कराई गई है. तस्वीरें 23 मार्च को एक फ्रांसीसी उपग्रह से ली गई थीं.
हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
इमेज कैप्शन, मलेशिया एयरलाइंस की एमएच370 फ्लाइट आठ मार्च को लापता हो गया. इस विमान पर 239 लोग सवार थे. अभी तक समंदर से किसी किस्म का कोई भी मलबा बरामद नहीं किया गया है.
राफ़ एपी-3सी ओरियन विमान
इमेज कैप्शन, विमानों की मदद से चलाया जा रहा तलाशी अभियान कम दृश्यता की वजह से गुरुवार को रोक दिया गया.
फ्लाइट लेफ्टीनेंट जेसन निकोल्स नक्शे की ओर देखते हुए.
इमेज कैप्शन, इस इलाक़े को ताक़तवर तूफ़ानी हवाओं की वजह से 'दी रोअरिंग फोर्टिज़' के नाम से जाना जाता है.
हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया कि खोजी जहाज़ ख़राब मौसम के बावजूद तलाशी अभियान में लगे हुए हैं.
हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
इमेज कैप्शन, थाईलैंड की ओर से ताज़ा जारी की गई तस्वीरें 'दी नेशन' में प्रकाशित हुई हैं. कहा जा रहा है कि पर्थ के दक्षिण पश्चिम में तक़रीबन 2700 किलोमीटर के इलाक़े में 300 तैरती हुई चीज़ें देखी गई हैं.
हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
इमेज कैप्शन, फ्रांसीसी उपग्रह से ली गई तस्वीरों के मुताबिक़ ये चीज़ें 200 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई हैं.
हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तैरते हुए कुछ टुकड़ों की उपग्रह से 24 मार्च को ली गई तस्वीर. ये फोटो थाईलैंड की जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस टेक्नॉलॉजी डेवेलपमेंट एजेंसी ने 27 मार्च 2014 को जारी की है.
इमेज कैप्शन, अख़बार ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि तलाशी अभियान में लगे मलेशियाई टीम को ये सूचनाएँ दे दी गई हैं.
ऑस्ट्रेलियाई मैरीटाइम ऑथरिटी की ओर से जारी की गई उपग्रह से ली गई तस्वीर.
इमेज कैप्शन, मलेशिया ने सोमवार को कहा था कि उपग्रह से मिले संकेतों के विश्लेषण से पता चलता है कि लापता विमान दक्षिणी हिंद महासागर में जाकर गिर गया था और इस हादसे में विमान पर सवार कोई भी यात्री नहीं बच पाया.