अभिव्यक्ति के लिए इंटरनेट सुरक्षित जगह नहीं: बीबीसी सर्वे

बर्लिन में अमरीकी एजेंसी एनएसए को लेकर विरोध

इमेज स्रोत, AP

मीडिया की आज़ादी को लेकर कई भारतीय ऐसा मानते हैं कि ख़बरों को सटीक, सही और निष्पक्ष तरीक़े से पेश करने के मामले में समाचार माध्यम सात साल पहले जितने स्वतंत्र नहीं रहे.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की ओर से कराए में ये बात सामने आई है. दुनिया के 17 देशों में कराए गए इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 52 प्रतिशत लोगों का कहना है कि 'इंटरनेट अपनी बात रखने के लिए एक सुरक्षित जगह नहीं है'. हालांकि 40 फ़ीसदी ऐसे लोग भी हैं जो इंटरनेट को सुरक्षित मानते हैं.

भारत में 67 फ़ीसदी लोग इंटरनेट को एक सुरक्षित स्थान मानते हैं.

STYइंटरनेट की आजादी को खतराः टिम बर्नरइंटरनेट की आजादी को खतराः टिम बर्नरइंटरनेट को स्वभाव से ही लोकतांत्रिक माना जाता है. लेकिन दुनिया भर में इसकी निगरानी के बढ़े चलन से कुछ हलकों में इसे वेब जगत की आजादी पर मंडरा रहे खतरे के तौर पर देखा जा रहा है.2013-11-22T19:22:17+05:302013-11-23T16:02:01+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इस सर्वे को कराने वाली एजेंसी 'ग्लोब स्कैन' ने बीते साल दिसंबर महीने से लेकर फ़रवरी 2014 तक बीच दुनियाभर में 17 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों के बीच यह सर्वेक्षण कराया.

इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के 'फ्रीडम लाइव' कार्यक्रम के एक हिस्से के तौर पर जारी की गई है.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की 28 भाषायी सेवाओं ने दुनियाभर में आज़ादी से जुड़ी कहानियों की पड़ताल की है और इसे 'फ्रीडम लाइव' के नाम से प्रसारित किया जाएगा.

सरकारी निगरानी

इंटरनेट

इमेज स्रोत, Getty

सर्वेक्षण के नतीजों से ये पता चलता है कि दो में से एक व्यक्ति ये मानता है कि अभिव्यक्ति के लिए इंटरनेट सुरक्षित जगह नहीं है. दो तिहाई लोग (67 फ़ीसदी) कहते हैं कि इंटरनेट की वजह से उन्हें बहुत आज़ादी महसूस होती है जबकि केवल 25 फ़ीसदी लोग इस राय से सहमत नहीं हैं.

STYइंटरनेट पर लोग भलाई का काम क्यों करते हैं?इंटरनेट पर लोग भलाई का काम क्यों करते हैं?एचआईवी के खिलाफ लड़ाई हो या बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर तैयार करना या फिर किसी हत्या के केस की जांच में मदद करना. लोग दूसरों की मदद ऑनलाइन कर रहे हैं. ऐसा करने को उन्हें क्या प्रेरित करता है?2013-09-29T16:45:06+05:302013-10-05T06:46:29+05:30PUBLISHEDhitopcat2

सर्वे में शामिल होने वाले दुनिया के 17 देशों में हर तीन में से एक नागरिक का ये कहना है कि वे सरकारी निगरानी को लेकर सहज नहीं है. सर्वेक्षण का हिस्सा बने पाँच देशों में इस पैमाने पर हालत बहुत ख़राब थे. अमरीकी और जर्मन लोगों का एक बड़ा तबक़ा भी इंटरनेट पर सरकारी निगरानी को लेकर सहज नहीं है. 54 फ़ीसदी अमरीकी और 51 फ़ीसदी जर्मन लोगों की ये राय थी.

लेकिन इसके ठीक विपरीत सर्वेक्षण में ये देखा गया कि चीन, इंडोनेशिया और रूस जैसे देशों में एक बड़े तबक़े को सरकारी निगरानी पर कोई एतराज नहीं था. 76 फ़ीसदी चीनी, 61 फ़ीसदी रूसी और इंडोनेशिया के 69 फ़ीसदी लोग इंटरनेट पर सरकारी निगरानी को लेकर सहज हैं.

मीडिया की आजादी

अखबार, समाचार माध्यम

इमेज स्रोत, Reuters

सर्वेक्षण से ये पता चलता है कि मीडिया की आज़ादी का भी स्तर गिरा है. साल 2007 और 2014 में आठ देशों में कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक़ अपने देश में मीडिया को आज़ाद मानने वाले लोगों की संख्या में एक तिहाई की गिरावट आई है.

STYभविष्य की दुनिया क्या कनेक्टेड होगी?भविष्य की दुनिया क्या कनेक्टेड होगी?भविष्य की पीढ़ियां जिस दुनिया में रहेंगी वे हर लिहाज़ से ज़्यादा कनेक्टेड (जुड़ी हुई) होंगी. लेखक टेड विलियम्स पूछते हैं कि क्या ये एक जुड़ी हुई दुनिया यानि कनेक्टेड वर्ल्ड कैसे हमारे समाज और हमें बदल देगी.2013-10-05T18:43:27+05:302013-10-06T20:25:18+05:30PUBLISHEDhitopcat2

मीडिया ख़बरों को सटीक, सही और बिना किसी का पक्ष लिए पेश करता है, इन सात वर्षों में ये मानने वाले लोगों की संख्या गिरकर 59 से 40 फ़ीसदी हो गई है. कीनिया में यह गिरावट (37 अंक) सबसे ज़्यादा है. कीनिया के बाद भारत का नंबर (23 अंक) आता है और फिर रूस 20 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

ब्रिटेन और अमरीका में सर्वेक्षण के लिए जवाब देने वालों का एक छोटा तबक़ा अब यह महसूस करना लगा है कि मीडिया उनके देश में आज़ाद हैं जबकि साल 2007 में ऐसा मानने वाला तबक़ा बहुत बड़ा था. आज़ादी के इस सर्वेक्षण में दूसरे मुद्दे भी थे.

धार्मिक अधिकार

इस्लामाबाद की एक मस्जिद में नमाज अता करते मुसलमान

इमेज स्रोत, AFP

सर्वेक्षण में भाग लेने वाले सभी 17 देशों का बहुमत वाला तबक़ा ये मानता है कि धार्मिक मसलों पर उनके देश में बहुत आज़ादी है. ऐसी राय रखने वाले लोगों की संख्या 87 फ़ीसदी थी.

86 फ़ीसदी लोगों की ये राय है कि उनके देश में पसंदीदा जीवन साथी चुनने की आज़ादी है और 75 फ़ीसदी लोग मानते हैं कि वे अपने देश में किसी चीज के बारे में अपनी राय खुल कर ज़ाहिर कर सकते हैं.

सर्वेक्षण का संचालन करने वाली एजेंसी ने 17 देशों के 17,589 वयस्क नागरिकों से फ़ोन पर और बात कर सवाल पूछे.

इंटरनेशनल पोलिंग फ़र्म ग्लोब स्कैन ने अपनी सहयोगी एजेंसियों के साथ दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच इस सर्वेक्षण को पूरा किया.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>