क्राईमिया: सैनिकों को वापसी चाहता है यूक्रेन

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन, क्राईमिया से अपने सैनिकों और उनके परिवारों को वापस बुलाने की योजना बना रहा है. राजधानी कीएफ़ में यूक्रेन के रक्षा प्रमुख ने यह बात कही है.
एंड्रिय पुरुबिये का कहना है कि वह अपने सैनिकों और उनके परिजनों को क्राईमिया से जल्द से जल्द बाहर निकालना चाहते हैं.
हालांकि यह यूक्रेन की आकस्मिक योजना है. संवाददाताओं का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब यूक्रेन की नई सरकार ने क्राईमिया से वापसी के बारे खुलकर कुछ कहा है.
रक्षा प्रमुख का यह भी कहना है कि यूक्रेन अमरीका और ब्रिटेन को साथ लेकर सैन्य अभ्यास की भी तैयारी कर रहा है.
इससे पहले, रूस समर्थित सैनिक दो नौसैनिक ठिकानों पर नियंत्रण कर चुके हैं जिनमें क्राईमिया स्थित यूक्रेन का नौसेना मुख्यालय भी शामिल है.
तेज़ी से बदलता घटनाक्रम
इससे एक दिन पहले ही क्राईमिया के नेताओं ने रूस के साथ एक समझौते पर दस्तख़त किये है जिसके मुताबिक क्राईमिया रूस का हिस्सा होगा.
क्राईमिया में रविवार को जनमत-संग्रह कराया गया था जिसमें यूक्रेन से अलग होकर रूस में शामिल होने के फ़ैसले पर मोहर लगाई गई थी.
इससे लगभग एक महीने पहले, यूक्रेन के रूस समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को सत्ता से हटा दिया गया था.
वहीं क्राईमिया में जारी घटनाक्रम पर यूक्रेन के रक्षा प्रमुख का कहना है कि यूक्रेन आने वाले रूसी नागरिकों के लिये वीज़ा शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












